जीवित्पुत्रिका व्रत के कारण नामांकन को कम पहुँचे अभ्यर्थी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम दिखी।आलम ये था कि मुखिया ,सरपंच एवं बीडीसी के लिए बनाये गये नामांकन
काउंटर खाली खाली दिखे।वही पंच एवं वार्ड सदस्य के लिए बनाए गए नामांकन काउंटर पर थोड़ी भीड़ थी लेकिन महिला अभ्यर्थियों की संख्या नगण्य थी।
हालांकि सोमवार को अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए बुधवार को नामांकन काउंटरों की संख्या बढ़ायी गयी थी।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि बुधवार को वार्ड सदस्य पद के लिए काउंटर की संख्या बढायी गयी है ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो।343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के
नामांकन के तीसरे दिन धेनुकी पंचायत की निवर्तमान मुखिया नीलम देवी सहित 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया जबकि सरपंच पद के लिए सतजोड़ा पंचायत से पूजा कुमारी सहित 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया।वही बीडीसी पद के लिए
बसहिया से नीतू कुमारी ,भोरहां से वीणा देवी सहित 22 ने नामांकन किया।
यह भी पढ़े
सांसद रूढ़ी के प्रयास से तीन रोगियों को मिला मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभ
दवा दुकानदार से भेल्दी थाना के एसआई ने लिया एक लाख तीस हजार रूपया
Raghunathpur: 2 अक्टूबर को चलेगा कोविड-19 से बचाव का टीकाकरण महाअभियान
इमामे हुसैन की याद में शांतिपूर्वक मनाया गया चेहल्लुम
चंदौली में निर्भया – एक पहल जागरूकता कार्यक्रम व जरदोजी पर डाक टिकट का विमोचन किया गया