मौलाना मजहरूल हक डिग्री कॉलेज में तदर्थ समिति का हुआ गठन
विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय तदर्थ समिति के बने सचिव
जेड ए इस्लामिया कॉलेज सीवान के सेवा निवृत प्राचार्य डा0 असद हसन बने अध्यक्ष
जेपी विश्वविद्यालय छपरा ने जारी किया अधिसूचना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मौलाना मजहरूल हक डिग्री कॉलेज तरवारा में तदर्थ समिति का गठन हो गया। इसकी अधिसूचना जय प्रकाश विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा0 रवि प्रकाश बबलू ने जारी किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया है।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य को कार्यकारी अधिकारी, डा0 उदय शंकर पांडेय, प्राचार्य, राजा सिंह कॉलेज सिवान को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर को सरकार के प्रतिनिधि, सचिदानंद सिंह को भूमिदाता
सदस्य, विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय को सचिव, अवधेश शर्मा को शिक्षक प्रतिनिधि तथा डा0 अशद हसन, सेवा निवृत प्राचार्य, जेड ए इस्लामिया कॉलेज सीवान को शिक्षाविद सदस्य सह अध्यक्ष बनाया है।
तदर्थ समिति के गठन होने पर महाविद्याल के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर किया है।
यह भी पढ़े
कानून बनाकर भी नहीं छीन सकते अदालत की अवमानना शक्ति-सुप्रीम कोर्ट.
कैप्टन अमरिंदर की अमित शाह से भेंट, क्या होगा अगला कदम?
भोजपुर जिले के पिरो प्रखंड में सम्पन्न चुनाव की झलकियां
फूलो की नगरी सिकन्दरपुर हुई उदासीनता की शिकार चारों ओर गन्दगी का अंबार