हनीमून पर कपल के साथ हुआ हादसा, अजनबियों के साथ लड़की को दस दिन सोना पड़ा

हनीमून पर कपल के साथ हुआ हादसा, अजनबियों के साथ लड़की को दस दिन सोना पड़ा

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

सोचिए कोई कपल हनीमून मनाने गया हो और उसके साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाए कि उन दोनों को दस दिन तक अलग-अलग सोना पड़ जाए। इतना ही नहीं उनमें से किसी एक को अजनबियों के साथ सोना पड़ जाए तो यह हनीमून किसी डरावने सपने जैसा होगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक कपल अपनी शादी के बाद हनीमून मनाने गया। इस दौरान उनका पूरा समय एक-दूसरे से अलग समय काटने में बीत गया।

 

दरअसल, यह मामला ब्रिटेन के वेस्ट लंदन का है। मेट्रो की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की एमी और 33 साल के एलबर्टो की शादी यहां धूमधाम से हुई। इसके बाद उन्होंने अपना हनीमून का प्लान बनाया और वे हनीमून के लिए आयरलैंड के बारबाडोस पहुंचे। लंदन में दोनों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, इसके बाद उन्हें जाने की इजाजत मिल गई और वे वहां से निकल लिए। लेकिन इसी बीच उनके साथ घटना घट गई।

रिपोर्ट के अनुसार जब वे ब्रिजटाउन एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो एलबर्टो का टेस्ट तो निगेटिव आ गया, लेकिन एमी का कोरोना पॉजिटिव आ गया। इसके बाद तो दोनों के होश उड़ गए। स्थानीय अधिकारियों ने यहीं पर एमी को एक सरकारी आइसोलेशन सेंटर में पहुंचा दिया और अगले 10 दिन तक यहीं रहने के लिए गया। उधर एलबर्टो ने किसी तरह रहने के लिए होटल का जुगाड़ तो कर लिया उसे अकेले ही रहना पड़ा।

 

आइसोलेशन सेंटर में एमी को कई अजनबियों के साथ अपना रूम शेयर करना पड़ा, जहां पानी और टॉयलेट की सुविधाएं भी ठीक नहीं थीं। वह करीब दस दिनों तक वहां रहीं। एमी और उसके पति की हालांकि फोन पर बातचीत होती रही लेकिन उन्हें डर लगा रहता था। दस दिन बाद जब एमी की हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ तो सरकारी सेंटर से उन्हें निकालकर वहां मौजूद अकेले आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर कराया गया।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि वहां एमी के वार्ड में हर रात का 22 हजार रुपये चार्ज किया जा रहा था, जबकि डॉक्टर की फीस भी 18 हजार रुपये तक पड़ रही थी। उन्होंने जिस होटल में बुकिंग की थी, वहां से उन्हें रिफंड भी नहीं मिला। इस प्रकार उनका हनीमून एक तरह से डरावने सपने जैसा ही हुआ। फिलहाल दोनों स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!