ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य के साथ ही हनुमान जी के परम साधक थे पंडित शारदा प्रसाद मिश्र – प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 30 सितंबर / पितृ पक्ष के नवमी तिथि पर गुरुवार को काशी के ख्याति लब्ध ज्योतिषाचार्य एवं बीएचयू धर्म विज्ञान संकाय से निकलने वाले विश्व पंचांग के पूर्व संपादक स्वर्गीय पंडित शारदा प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में तुलसी घाट पर उनकी स्मृति में पिंडदान तर्पण एवं तुलसी पौधा का वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र विशिष्ट अतिथि बीएचयू के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र, साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्र भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे, सपा नेता संजय प्रियदर्शी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश ओझा, समाजसेवी गोपाल मिश्र, राजीव कुमार पांडे, ज्योतिषाचार्य श्रीराम शर्मा ने संयुक्त रूप से तुलसी के पौधे का वितरण करके किया किया।। इस अवसर पर महंत विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि ज्योतिषाचार्य पंडित शारदा प्रसाद मिश्र ज्योतिष विद्या के पारंगत थे ही साथ ही वह हनुमान जी के परम भक्त थे। जीवन पर्यंत उन्होंने गंगाजल का ही सेवन किया। ऐसे संत पुरुष की स्मृति में आज तुलसी पौधा का वितरण किया गया। तुलसी का पौधा साक्षात भगवान विष्णु के स्वरूप माने जाते हैं साथ ही पर्यावरण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है तुलसी का पौधा ओजोन परत को संरक्षित भी करता है।
कौशल किशोर मिश्र ने कहा की पितृपक्ष के अवसर पर पूर्वजों के स्मृति में कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए। आज जो भी हम हैं अपने पूर्वजों के कारण ही हैं इसलिए हमें पूर्वजों को जरूर याद करना चाहिए। साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि पूर्वजों के आशीर्वाद से ही आने वाली पीढ़ियां फलती फूलती है इसलिए पितृपक्ष के 15 दिनों में पूर्वजों को याद कर उनकी याद मे अच्छे कार्य करने चाहिए । अशोक पांडे , ओम प्रकाश ओझा एवं संजय प्रियदर्शी ने कहा कि पूर्वजों के स्मृति में तुलसी पौधा का वितरण कर बहुत अच्छा लगा पितृपक्ष का पखवारा पूर्वजों के लिए को ही समर्पित होता है पूर्वज ही हमें सही गलत का रास्ता बताते हैं और उनके आशीर्वाद से ही हमें सभी सुखों की प्राप्ति होती है ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि आज हमारे बाबा पंडित शारदा प्रशाद मिश्र की तिथि है उनकी स्मृति में आज हम लोग तुलसी का पौधा वितरण किए हैं। पुराणों में वर्णन है कि तुलसी में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं और भगवान विष्णु सभी आत्माओं के संचालक है इसलिए तुलसी का पौधा वितरण कर हम अपने पूर्वजों को याद कर उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं । इसके पूर्व पंडित शारदा अमित सिंह के पुत्र त्रिभुवन नाथ मिश्र द्वारा विधि विधान से घाट पर पंडित शारदा प्रसाद मिश्र के तिथि पर पिंडदान एवं श्राद्ध किया गया ।
इस अवसर पर प्रभात शुक्ला राघवेंद्र पांडे प्रभु दत्त त्रिपाठी अशोक पांडे विजय त्रिपाठी, हरीनाथ गौड, सहित संस्था के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने किया धन्यवाद विनय कुमार मिश्र ने किया।