दरौली समुदायिक भवन पर भाकपा माले का हुआ कैडर कन्वेशन माले समर्पित उमीदवारों का नाम का हुआ घोषणा
जिला परिषद संख्या 08 से शांति ठाकुर उर्फ( ज्ञानति ठाकुर) का नाम का घोषणा हुआ
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
मुखिया दरौली पंचायत से लालबहादुर भगत,डुमरहर से वीरेंद्र राजभर,अमरपुर से रिंकू देवी,तियर से कलावती देवी कृष्णपाली से रुकसाना बेगम,बलहु से नैन देवी,कशिला से रितु देवी, कैडर कन्वेशन को सम्बोधन करते हुए सिवान जिला के नेता कॉमरेड अमरनाथ यादव ने कहा कि भाकपा माले समर्पित उमीदवारों आज जितने का काम करे आज जो आप के दरवाजे पर भोट मांगने आ रहे है वह वही सामंती है जो आप की राशन किराशन,आप की मान समान हक हकूक लूटने का काम करते हैं आप की बराबरी की हक मरते हैं सरकार गैर दलिये चुनाव बता रही है लेकिन कहि ना कहि भाजपा जदयू के पहचान के लोग हैं उनका समर्थन है हमारी पार्टी मांग कई बर्षो से कर रही की दलिए आधर पर पंचायत चुनाव हो बिहार में लेकिन नही हो रहा है इस लिए भाकपा माले समर्पित उमीदवारों को भोट देकर आप अपना हाथ को मजबूत कीजिये।
दरौली के विधायक सत्यदेव राम
ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने सात बर्षों के शासन काल में ही सत्तर बर्षों से संचित राष्ट्रीय संपदा को निजी पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है। अब तो यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार अडानी अंबानी जैसे कारपोरेट घरानों के हाथों ही देश बेचने के लिए सत्ता में आई है।
उन्होंने आगे कहा कि जब किसानों की जमीन और कृषि को भी अडानी अंबानी के हाथों गिरवी रखने के लिए तीन काले कृषि कानून लाये तो देश के किसानों को समझने में देर नहीं लगा और तबसे देश के लाखों करोड़ों किसान बिगत दस महीनों से लगातार आंदोलन चला रहें है। श्रमिक बिरोधी कानून के खिलाफ देश के लाखों मजदूर भी आंदोलन चला रहे हैं।
हम तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी बाली कानून बनाने, श्रमिक बिरोधी कानून वापस लेने, बिजली बील एवं पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत आधा करने, मंहगाई एवं बेरोजगारी दूर करने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं।मौके पर बचा भगत,लालबहादुर भगत,मालती राम,जगजीतन शर्मा,शिवनाथ राम,कपिल साह, बचा प्रसाद,राजेन्द्र यादव,नंदजी राम,मनिराज यादव ,कृष्णकुमार,धर्मेंद्र गुप्ता,सुनैना देवी,संजू देवी,ललीता देवी,आदि लोग उपस्थित थे*
यह भी पढ़े
हमेशा के लिए राजमार्गों को कैसे कर सकते हैं बाधित-सुप्रीम कोर्ट.
देश की 69 फीसद वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग गई है-केंद्र सरकार.
AUKUS व QUAD से क्यों नाराज हैं चीन और फ्रांस?