दरौली के बेलांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से चार लोग झुलसे, हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚दरौली‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में बुधवार की रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में बेलांव गांव निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र मुन्ना गुप्ता, उसकी पत्नी गीता देवी पुत्र दीपक गुप्ता तथा स्वर्गीय मोहन भगत का पुत्र चंदेश्वर भगत हैं। जिनकों लोगों द्वारा उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे मुन्ना गुप्ता समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। लोगों के सहयोग से आनन-फानन में घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दियाǃ
यह भी पढ़े
हमेशा के लिए राजमार्गों को कैसे कर सकते हैं बाधित-सुप्रीम कोर्ट.
देश की 69 फीसद वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग गई है-केंद्र सरकार.
AUKUS व QUAD से क्यों नाराज हैं चीन और फ्रांस?