दुष्कर्म पीड़िता रेप केस मामले में वाराणसी सीओ की गिरफ्तारी के बाद अब एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी निलंबित
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / घोसी दुष्कर्म पीड़िता प्रकरण मामले में बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म केस के मामले में सीओ अमरेश सिंह बघेल के बाद सरकार ने वाराणसी में तैनात तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। विकास पर यह कार्रवाई तत्कालीन डीएसपी अमरेश बघेल द्वारा अतुल राय के पक्ष में तैयार की गई रिपोर्ट को बिना जांच के आगे बढ़ाए जाने को लेकर की गई है।
बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती और उसके पैरोकार ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के गेट के सामने आत्मदाह कर लिया था। शासन ने पूरे मामले की जांच के लिए डीजी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा व एडीजी महिला सुरक्षा व बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत की दो सदस्यीय एसआइटी (एसआइटी) गठित की थी।
अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता और गवाह युवक ने 16 अगस्त को नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था। पीड़िता और उसके साथी गवाह युवक ने वाराणसी के तत्कालीन पुलिस अधिकारियों और न्यायाधीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक लाइव भी किया था।
मामले की जांच के लिए डीजी भर्ती बोर्ड राज कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए थे।
बुधवार को बघेल के न्यायालय में हाजिर होकर दिए गए बयान के बाद इस मामले ने दोबारा तूल पकड़ लिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया और विकास चंद्र त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया।