नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 30 ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम दिखी।343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बसहिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ,रसौली पंचायत से तारकेश्वर सिंह , चकिया पंचायत से संतोष कुमार महतो ,सतजोड़ा पंचायत से गुड़िया देवी सहित
30 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया।वही चकिया पंचायत के भाग 1 से लीलावती देवी ,भाग 2 से कुसुम देवी सहित बीडीसी के लिए 20 जबकि सरपंच पद के लिए 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि 4 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी जबकि 6 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते है।
उन्होंने बताया कि नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद 6 अक्टूबर को ही सिंबल आवंटित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
वाराणसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रविदास गेट से मालवीय गेट व नरिया रोड तक अतिक्रमण हटाया गया
नालंदा एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में 9 दारोगा और 50 पुलिसवालों पर लिया एक्शन
एक साथ तीन विभागों में तीस वर्ष नौकरी किया, लेकिन विभाग इतने दिनों तक क्यों नहीं पकड़ा
Raghunathpur:40 घण्टे बाद गभीरार के पास नदी में उफनाते मिला अंजली की लाश