नवोदय विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा में चयन होने पर प्रियदर्शी को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र प्रियदर्शी विश्वकर्मा का जवाहर नवोदय विद्यालय सिवान करमाली हाता में ग्यारहवीं में नामांकन के लिए चयनित होने पर शुक्रवार को प्राचार्य लालबाबू कुमार व अन्य शिक्षकों ने चेतना सत्र में किताब देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र प्रियदर्शी विश्वकर्मा का नवोदय विद्यालय में चयन होने से विद्यालय का सम्मान जिले में बढ़ा है तथा इनसे अन्य छात्र भी प्रेरणा लेगें ।ज्ञात हो कि इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 436 अंग लाकर प्रियदर्शी विश्वकर्मा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ था ।
प्रियदर्शी ने बताया कि कोई भी छात्र अपने मेहनत के बल पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।इस मौके पर शिक्षक रवि राय,देवेंद्र चौरसिया,संजय सिंह,राकेश पासवान,रविकांत कुमार, लालजय कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ का खतरा,मौसम का ताजा अपडेट.
पंजाब सीएम चन्नी ने की पीएम माेदी से मुलाकात, किसानों से वार्ता का किया अनुरोध.