महम्मदपुर चौक से सिधवलिया जाने वाली सड़क पर जलजमाव के कारण झील में हुआ तब्दील
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड के महम्मदपुर चौक से सिधवलिया जाने वाली सड़क पर जलजमाव के कारण झील में तब्दील हो गया है। चौक के सिधवलिया जाने वाली पीठ स्थित सेंट्रल बैंक से लेकर होमियोपैथिक क्लिनिक तक हमेशा जल जमाव रहने के कारण राहगीरों,स्थानीय लोगों, करता-विक्रेताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जिसके कारण लोगों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि महम्मदपुर स्थित सिधवलिया जाने वाली सड़क से प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय, महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाना, सिधवलिया सुगर मिल व स्टेशन तथा कईं विद्यालयों में लोग एवं छात्र छात्राएं आते जाते हैं।इतना तक इस सड़क में ही कईं मंदिरें एवं मस्जिद हैं जिसमे श्रद्धालु आते जाते हैं। इसी सड़क से छोटी एवं बड़ी वाहनें चलती हैं जो आए दिन दुर्घटना को दावत देती रहतीं है।
इस गुलाब चक्रवाती तूफान के कारण यह सड़क और झील में तब्दील हो गया है। स्थानीय लोगों में सुरेश प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, विजय, राजन कुमार, जितेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों का कहना है कि इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से कई बार शिकायत किया गया परन्तु किसी के भी कान पर जूँ नही रेंगी।
यह भी पढ़े
गांधी जयंती पर जिले में फिर चलेगा टीकाकरण महाअभियान, तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानी और शहीद के परिजनों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के 76वें जन्म दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई.
भगवानपुर में पुलिस ने घर के आंगन से 195 पीस बीयर किया बरामद, धंधेबाज फरार