नहीं उठाएं इन नंबरों से आ रहे कॉल नहीं तो मिनटों में खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अगर आपके मोबाइल फोन पर 91140 से शुरू होने वाले नंबर से काॅल आये, तो आप भूलकर भी फोन रिसीव नहीं करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट में जमा राशि फ्रॉड उड़ा सकते हैं. इसको लेकर मुंबई पुलिस घूम-घूम कर चौक-चौराहे पर लोगों को सचेत कर रही है.
इन नंबरों के लिए अलर्ट जारी
स्टेट बैंक के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉड की लगातार बढ़ती घटना को देखते हुए बैंक और पुलिस ने संयुक्त रूप से यह पहल शुरू की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मोबाइल नंबर 91140 9320671, 91140 9320661, 91140 9320589 और 91140 9320655 से आने वाले कॉल रिसीव नहीं करने काे लेकर अलर्ट किया है.
सरकारी विभाग या किसी संस्था का चेक निशाने पर
वहीं एक और बात का खुलासा हुआ है कि शातिरों के निशाने पर सरकारी विभाग या किसी संस्था का चेक निशाने पर रहता है. इनके ही चेक का क्लोन बना कर जालसाज खाते से रकम निकाल लेते हैं. किसी आम आदमी के चेक का क्लोन आमतौर पर नहीं बनाते हैं. क्योंकि मूल चेक उन लोगों को हासिल नहीं हो पाता है. वहीं, सरकारी विभाग या संस्था के मूल चेक आसानी से प्राप्त हो जाते हैं. क्योंकि विभाग या संस्था के माध्यम से कई लोगों को चेक से भुगतान किया जाता है और संबंधित अधिकारी का हस्ताक्षर भी होता है. इससे शातिरों को आसानी से चेक का फॉर्मेट व उस पर किया गया हस्ताक्षर मिल जाता है और क्लोन चेक बना लेते हैं.
क्लोन चेक का गैंग पूरे देश में सक्रिय
क्लोन चेक के माध्यम से खाता से रकम उड़ाने वाला गैंग देश के हर कोने में सक्रिय है. रायपुर की पुलिस ने पटना के दो युवकों को क्लोन चेक के मामले में गिरफ्तार किया था. गैंग का सरगना काफी चालाक होता है. वह खुद बैंक में चेक भंजाने के लिए नहीं जाता है, बल्कि ऐसे लोगों से भिजवाता है, जो दो हजार-तीन हजार रुपये की लालच में काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
थाना क्षेत्र के लुंडरी गांव निवासी सलमान अंसारी के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर 73 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार बीजूपाड़ा चौक पर सैलून की दुकान चलानेवाले सलमान अंसारी का चान्हो के टांगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खाता है.
उसमें करीब 73.500 हजार रुपये जमा थे. 30 सितंबर की सुबह को सलमान ने अपने मोबाइल में देखा कि उसके खाता से पैसा निकासी का मैसेज आया हुआ है. मैसेज में उसके खाता से 29 सितंबर की रात 12 बजे से पहले तीन बार मे 15-15 हजार रुपये करके 45 हजार व बाद में तिथि बदलने के पश्चात पुनः तीन बार में 28 हजार की निकासी की गयी है.
मैसेज देख सलमान अंसारी बैंक गये तो उन्हें बताया गया कि रांची के कोकर व खेलगांव के आसपास के किसी एटीएम से कार्ड के माध्यम से पैसों की निकासी की गयी है. सलमान ने बताया कि उन्होंने जमीन बंधक कर बहन की शादी के लिए नकद लोन लिया था. एक अक्तूबर को जब वह मामले को लेकर चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने जा रहे थे तो इस बीच पुनः उनके मोबाइल में मैसेज आया कि 232 रुपये में से भी 200 रुपये की निकासी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- यह भी पढ़े …….
- भारी बारिश के कारणों में निम्न दबाव प्रणाली का जल्दी बनना और जलवायु परिवर्तन है.
- पत्रकारों को चाहिए कि वे महर्षि नारद को अपना गुरु मानें- डा. संपूर्णानंद,पूर्व राज्यपाल.
- मेरा जीवन ही मेरा सन्देश है- महात्मा गांधी.
- सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा व ईमानदारी की मिसाल शास्त्रीजी.
- तीसरी लहर ना आई तो तेजी से बदलेंगे हालात.