Breaking

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,मोतिहारी को प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जनार्दन प्रसाद के पुत्र राजकिशोर प्रसाद ने प्रदान किया दस लाख का चेक।

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,मोतिहारी को प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जनार्दन प्रसाद के पुत्र राजकिशोर प्रसाद ने प्रदान किया दस लाख का चेक।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,मोतिहारी,बिहार के चाणक्य परिसर में 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर चंपारण के सुविख्यात अर्थशास्त्री, समाजसेवी एवं पत्रकार स्वर्गीय श्री जनार्दन प्रसाद के पुत्र श्रीराजकिशोर प्रसाद ने महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा को दस लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

श्री राजकिशोर ने यह निवेदन किया कि इस धनराशि का उपयोग उनके पिता के नाम पर विश्वविद्यालय में एंडोमेंट की स्थापना में किया जाए। प्रो.जनार्दन प्रसाद चंपारण के वंदनीय नाम हैं। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से हजारों लोगों का उत्थान किया एवं जिले के मुंशी सिंह महाविद्यालय में अपनी सेवा दी। जरूरतमंद विद्यार्थियों के प्रति अथाह प्रेम का ही नतीजा है कि उनके पुत्र श्री.राजकिशोर प्रसाद महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपने पिता के नाम पर छात्रवृत्ति एवं पदक स्थापित करना चाहते हैं।


इस अवसर पर महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने लोगों को बताया कि, प्रोफ़ेसर जनार्दन प्रसाद इंडोमेंट फंड से अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफ़ेसर जनार्दन प्रसाद पदक की स्थापना की जाएगी।यह पदक अर्थशास्त्र के एम. ए. के विद्यार्थी को प्रदान किया जायेगा।इसी इंडोमेंट फंड से ही संस्कृत विभाग में प्रोफ़ेसर जनार्दन प्रसाद छात्रवृत्ति की स्थापना की जाएगी, जिसमें संस्कृत के एम. ए. के मेधावी छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगी।

प्रोफ़ेसर जनार्दन प्रसाद एंडोमेंट फंड की स्थापना के उपलक्ष्य में माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संजीव कुमार शर्मा ने स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद के पुत्र एवं अधिवक्ता राज किशोर प्रसाद एवं उनके परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

माननीय कुलपति ने आगे कहा की इस पितृपक्ष में प्रोफ़ेसर जनार्दन प्रसाद के विचारों को जीवन्तता प्रदान करने के लिए परिवार का यह प्रयास निश्चित रूप से उसे पण्य आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।माननीय कुलपति ने गाँधी जयंती के इस पवित्र दिन प्रोफ़ेसर जनार्दन प्रसाद इंडोफंड की स्थापना को विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक बताया।
प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद की पौत्री सुश्री पारुल ने स्मृतियों को याद करते हुए आज के दिन को गर्वित क्षण बताया। यह इंडोमेंट फंड महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के संरक्षण में रहेगा जिसके समन्वयक संस्कृत विभाग के सह आचार्य एवं उप कुलानुशासक डॉ. अनिल प्रताप गिरि होंगे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल प्रताप गिरी(सह-आचार्य, संस्कृत विभाग) ने किया।


इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समस्त पदाधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी,शोधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!