गवानपुर हाट की खबरें :   ठनका गिरने से मुंदीपुर गांव में बाउंड्री हुआ ध्वस्त

भगवानपुर हाट की खबरें :   ठनका गिरने से मुंदीपुर गांव में बाउंड्री हुआ ध्वस्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के मुंदीपुर गांव में शुक्रवार की शाम में ठनका गिरने से एक घर का बाउंड्री ध्वस्त हो गया है। किसी के जान माल को क्षति नहीं पहुंचने की सूचना है । गांव के राजेश्वर साह के मकान के बाउंड्री पर ठनका गिरने वह ध्वस्त हो गया । राजेश्वर साह ने बताया कि जिस समय ठनका गिरा उस वक्त अंधेरा छा गयाऔर कुछ समय तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।जिससे घर के लोग डरे व सहमे हुए थे। उन्होंने ने बताया कि भगवान जिस समय ठनका गिरा उस वक्त घर के उस भाग में कोई नहीं था ।

 

हथिया नक्षत्र बौराया सर्द हवा के साथ तीन दिन से मूसलाधार बारिश से लोग घरो में रहने को मजबुर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

 

तीन दिन पूर्व चढ़ा हथिया नक्षत्र अपने रुतबा में है । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के साथ
सर्द हवा के साथ लोगो को घरों में रहने को मजबुर कर दिया । चारो तरफ पानी पानी हो गया है ।
हथिया नक्षत्र के बारिश के साथ ठंड के आगमन का असर दिखने लगा है । तीन दिन से हो रही
लगातार बारिश के कारण पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशियों के जन संपर्क अभियान पर विराम
लगा दिया है । वहीं किसान के तैयार धान के फसल को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है ।
नए प्रजाति हाई ब्रीड के धान पकने लगे है । कई स्थानों पर तो धान के फसल पक कर तैयार हो
गए है । जो लगातार बारिश के कारण गिर पड़े है । जिससे किसान काफी चिंतित दिखने लगे है ।
हरी सब्जी की खेती , आलू , तेलहन की खेती को बिलंब होने की संभावना बढ़ गई है । क्षेत्र में बन रहे शारदीय नव रात्रि के लिए बनाए जा रहे पुज पंडालों तथा प्रतिमा निर्माण के कार्य में बाधा उत्पन्न हो गया है । निचले स्तर के धान के खेत में काफी जल जमाव हो जाने से अगहनी धान के फसल को लाभ मिलने संभावना बन रही है लेकिन उक्त भूमि में जल जमाव से रवी के खेती करने में विलंब होने की चर्चा होना शुरू हो गया है । प्रखंड मुख्यालय बाजार , प्रखंड कार्यालय परिसर , मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राज मार्ग 331 से थाना जाने वाली सड़क पर जल जमाव से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है । धमई नदी में जल स्तर के वृद्धि होने लगी है ।

 

प्रखंड में गांधी जी व शास्त्री जी की मनाई गई जयंती

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में शनिवार को गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। प्रतिकूल मौसम के बावजूद कई स्कूलों में कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों व बच्चों ने दोनों महापुरुषों की तस्वीरों पर फूलमाला पहनाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। उनके संघर्षों एवं उनकी सफलताओं के बारे में बताया गया और उनसे प्रेरणा लेने पर चर्चा की गई। प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल जुआफर, भीष्मपुर, कौड़िया वसंती, पिपरहियां खरिया टोला, मध्य विद्या लय रामपुर दीघरी, उत्क्रमित मिडिल स्कूल भेड़वनियां, भगवानपुर कन्या, प्राइमरी स्कूल सोन्धानी बाजार सहित विभिन्न स्कूलों में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। वहीं प्रखंड के सभी प्राइवेट स्कूलों में प्रतिकूल मौसम के बावजूद शिक्षकों व छात्रों ने दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई और कार्यक्रमों का आयोजन किया।

यह भी पढ़े

डीएलएसए ने निकाली प्रभातफेरी

बाराबंकी की खबरें :  एआईएमआईएम का चला सदस्यता अभियान

गोरेयाकोठी विधायक ने उज्ज्वलायोजना के तहत चार दर्जन से अधिक महिलाओ में बांटा मुफ्त गैस का कनेक्शन

दुबई में वर्ल्ड एक्सपो का आगाज़, सबसे बड़ा है भारत का पैवेलियन.

200 जरुरतमंदों के बीच परोसा गया भोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!