सिधवलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय झील में हुआ तब्‍दील

सिधवलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय झील में हुआ तब्‍दील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड मुख्यालय स्थित सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय गुलाब चक्रवात के कारण हो रही बारिस के पानी का निकासी नही होने के कारण झील में तब्दील हो गया है।कार्यालयों में किसी कार्यव्स आनेवाले लोगों को तीन फीट लगे पानी पार कर कार्यालय में जाना पड़ रहा है। इतना तक कि कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों पदाधिकारियों को भी बाहर निकलने के लिए किसी वाहनों की आवश्यकता पर रही है।

पैदल आना जाना काफी मुश्किल हो गया है।ऐसे पहले से ही इस कार्यालय के इर्दगिर्द काफी जलजमाव था, पानी की कहीं भी निकासी नही थी। जिसके कारण दुर्गंध देना शुरू हो गया था। परन्तु दो दिन के गुलाब चक्रवात की हो रही पानी से और जलजमाव हो गया है। प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय इस बढ़ते जलजमाव के कारण झील में तब्दील हो गया है।प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कार्य कराने वालों में रमावती देवी, बिंदेश्वर महतो, ललन यादव,क्यामुदीन मंसूरी, अजीत प्रसाद, विनोद मांझी,सहित दर्जनों का कहना है कि तीन फीट पानी पार कर आना पड़ रहा है, जहरीले कीड़े मकोड़ों का भी डर है फिर न अंचल कार्यालय को चिंता है न प्रखण्ड कार्यालय को। उनका कहना था कि कम से कम इस प्रांगण में भी रहने वाले पदाधिकारियों को चिंता होनी चाहिए कि इस जलजमाव से पानी की निकासी करावें।

यह भी पढ़े

डीएलएसए ने निकाली प्रभातफेरी

बाराबंकी की खबरें :  एआईएमआईएम का चला सदस्यता अभियान

गोरेयाकोठी विधायक ने उज्ज्वलायोजना के तहत चार दर्जन से अधिक महिलाओ में बांटा मुफ्त गैस का कनेक्शन

दुबई में वर्ल्ड एक्सपो का आगाज़, सबसे बड़ा है भारत का पैवेलियन.

200 जरुरतमंदों के बीच परोसा गया भोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!