बापू के सत्य,अहिंसा और प्रेम पर टिकी है दुनिया
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सिवान सदर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिठाैरी मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर किया और अपने संबोधन में कहा कि ‘महात्मा गांधी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं,उनका जीवन दर्शन विश्व कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है।’
शिक्षक सह साहित्यकार डॉ• मन्नू राय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संघर्षों को उद्घाटित करते हुए कहा कि बापू के सत्य,अहिंसा और प्रेम पर पूरी दुनिया टिकी है, इसी से मानवीय संवेदना कायम है। शिक्षक विकास कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला!
शिक्षक राजेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने पर हम सभी का कल्याण है।कार्यक्रम को मो• हसनैन आलम,शिक्षिका सुनीता कुमारी एवं छात्र सत्यम पांडे,साक्षी , ब्यूटी,नीरज पांडे ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : एआईएमआईएम का चला सदस्यता अभियान
गोरेयाकोठी विधायक ने उज्ज्वलायोजना के तहत चार दर्जन से अधिक महिलाओ में बांटा मुफ्त गैस का कनेक्शन
दुबई में वर्ल्ड एक्सपो का आगाज़, सबसे बड़ा है भारत का पैवेलियन.
200 जरुरतमंदों के बीच परोसा गया भोजन