प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन पर स्वागत हेतु कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 3 अक्टूबर / जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग की ओर से श्रीमती प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन पर कार्यक्रम की भव्यतम सफलता एवं स्वागत की तैयारी हेतु आज सुंदरपुर स्थित कार्यालय पर जिलाअध्यक्ष नंद लाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में जन मुद्दों को लेकर किए जा रहे मजबूत संघर्ष के फल स्वरुप कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के रूप में आज जनमानस के सामने खड़ी है।
उन्होंने कहा मुट्ठी भर कारपोरेट घरानों के हाथों में पूंजी का केंद्रीकरण हो रहा है जिससे अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ रही है, देश बेचने वाली जन विरोधी अलोकतांत्रिक सरकार से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए कांग्रेस जनों का आह्वान करते हुए कहा जनता के बीच रहकर संवाद और संघर्ष करें।बैठक प्रियंका जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय किया गया जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों से ओबीसी संगठन के लोग बड़ी संख्या में बाजे गाजे के साथ लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे तथा प्रियंका जी का भव्य स्वागत करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से रामनगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, किरण शर्मा, प्रदेश सचिव डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा ,नगर अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, भैरव विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, प्रेम जायसवाल, महेश राजभर, अजय राजभर, सुरेश जयसवाल, शमीम अंसारी, अकबर खान, गोपाल साहू, मनोज मौर्य, लड्डू भाई, नारायण मास्टर, रवि शंकर, श्रीमती निर्मला देवी, श्याम सुंदरी, सोनी पाल, आशा यादव, मोहित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिंह ने किया।
देखे फोटो ?