मुख्यमंत्री योगी 6 अक्टूबर को वाराणसी से करेंगे विधानसभा 2022 चुनाव की पहली जनसभा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी/ आगामी विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी -अपनी कमर कस ली है। सभी राजनीतिक दल अभी से ही वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुट गये है। वहीं सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी फिर से यूपी में अपनी पैठ को मजबूत बनाने और दोबारा जीत परचम लहराने की रणनिति बना रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल में जनसभा के साथ चुनावी शंखनाद करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ छह अक्टूबर को बनारस में अपने दो दिवसीय दौरे पर पिंडरा में पूर्वांचल की पहली जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रविवार को जनसभा की तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने के लिए बनारस पहुंचे है।
पिंडरा में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान सीएम कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर बनारस से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही उनकी प्रगति रिपोर्ट की भी जांच करेंगे। साथ ही दिव्यांग क्रिकेट समापन समारोह में शामिल होंगे।
वहीं 10 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बनारस पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी रोहनिया के जगतपुर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगी।