वैशाली में चुनाव हारने पर पूरे परिवार को तेजाब से नहलाया, 7 लोग बुरी तरह झुलसे
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. चुनाव में हार-जीत को लेकर अक्सर हत्या, फायरिंग और मारपीट जैसी खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन हाजीपुर से चुनावी रंजिश में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस अटैक में एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना हाजीपुर के सदर अनुमंडल अंतर्गत सदर थाना के अररा पंचायत का है.
घटना के बारे में पीड़ित पक्ष का कहना है कि पंचायत चुनाव में चाचा अजय भगत और भतीजा अजीत भगत एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए थे. लेकिन दोनों की लड़ाई में कोई तीसरा बाजी मार गया. इसी का खुन्नस निकालने के लिए भतीजे ने अपने चाचा और उनके पूरे परिवार पर चीनी की चासनी में एसिड डालकर फेंकवा दिया.
हालांकि दूसरे पक्ष से लोगों का कहना है कि विरोधी पक्ष से बहन के द्वारा वीडियो से मोबाइल बनाया जा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और उसके बाद देखते ही देखते एसिड अटैक किया गया जिससे अफरातफरी मच गई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़े
भाजपा के कार्यकर्ता ईमानदार हैं, सपा और बसपा का कार्यकर्ता दो पाउच पर काम करता है – स्वतंत्रदेव सिंह
मुख्यमंत्री योगी 6 अक्टूबर को वाराणसी से करेंगे विधानसभा 2022 चुनाव की पहली जनसभा
प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन पर स्वागत हेतु कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने की बैठक