ह्रदय रोग से ग्रसित मरीजों की दिल्ली के डा. समीना खलील ने किया नि: शुल्क जांच

ह्रदय रोग से ग्रसित मरीजों की दिल्ली के डा. समीना खलील ने किया नि: शुल्क जांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ आर. के. चौधरी‚ हुसैनगंज‚ सीवान (बिहार)

सीवान शहर के सुफिया मेमोरियल हॉस्पिटल सीवान में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए एक जांच शिविर का आयोजन किया गया इस जांच शिविर में दिल्ली के द हर्ट सेंटर के हर्ट डाक्टर सह वरिष्ठ सलाहकार कार्डियोलांजिस्ट डा. समीना खलील द्वारा सीवान, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि जिलों से दर्जनों की संख्या में आये हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की फ्री जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श भी दियाǃ

इस संदर्भ में हृदय रोग डाक्टर समीना खलील ने बताया कि सीवान में अभी तक एक भी हृदय रोग से संबंधित कोई डाक्टर या हॉस्पीटल नहीं था मैं मरीजों की सेवा की भावना से उनकी जांच करते हुए ईलाज व परामर्श देने के लिए दिल्ली से आई हूँ उन्होंने बताया कि मुझे सीवान से बहुत पुराना लगाव रहा है क्योंकि इस जिले के अधिकतर मरीज दिल्ली मेरे पास ईलाज के लिए जाते हैं । जिसके कारण उनका ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य खर्च अधिक होते हैं वहीं पैसे के अभाव में बहुत मरीज अपना ईलाज नहीं करा पाते हैं मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि सीवान सहित अन्य जिले के लोग जो हृदय रोग से ग्रसित हैं उनका ईलाज सीवान में ही किया जाए ।

यहाँ के अधिकांश मरीज पटना, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली या अन्य शहरों में ईलाज के लिए जाते है वहाँ उनका ईलाज बहुत महंगा पड़ता है बहुत मरीज पैसे के अभाव में अपना समुचित ईलाज नहीं करा पाते हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन उनकी बिमारी बढ़ती जाती है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सीवान में हर्ट मरीजों की फ्री जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया था ।

कैंप में पहुंचे मरीजों की ईसीजी तथा ईको के माध्यम से जांच किया गया उसके पश्चात् बेहतर ईलाज के लिए परामर्श दिया गया डा. समीना ने बताया कि गरीब और मजदूर मरीज पैसे के अभाव में अपना ईलाज नहीं करा पाते थे अब उनका ईलाज बहुत कम पैसे में सीवान में मेरे द्वारा तथा मेरे डा.टीम के माध्यम से किया जायेगा ।

वहीं उन्होंने बताया कि हर्ट से संबंधित बल्ब मरम्मत और प्रतिस्थापना सर्जरी, बाल चिकित्सा इकोकार्डियोग्राफी, कंट्रास्ट इकोकार्डियोग्राफी, टीएमटी होल्डर ब्लड केमिस्ट्री, कैरोटिड और पेरेफेरल डॉपलर, ट्रांस एसोफैगल इकोकार्डियोग्राफी (टीईई), उदर महाधमनी एवं धमनी विकार अलगाव, 2 डी कालर डॉपलर इकोकार्डियोग्राफी और टिश्यू डॉपलर इमेजिंग सहित अन्य बिमारियों की ईलाज सस्ते दर पर उपलब्ध करायी जायेगी ।

शिविर  के उपरांत सफायर होटल सीवान में जिले के डाक्टरों की डाक्टर समीना खलील के साथ कंफ्रेस का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर डा. मो. मोंतजीर, ईसीजी लैब टेक्नीशियन बेलाल हुसैन, जाफर इमाम, आमीर इमाम, सैफ इमाम आदि की सराहनीय भूमिका रही  । वहीं जिले के डाक्टरों में डा. आसिफ हुसैन, डा. एहतेशाम अहमद, डा. रबिउद्दीन, डा. संजीव पांडेय, डा मुंतज़िर, डा. मो. सैयद रीजवी, रेहाना खातून, डा. अब्दुल रोब मंडल, डा. कफील, डा. तन्वीर, डा. शदाब, डा. मसरुर सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

भाजपा के कार्यकर्ता ईमानदार हैं, सपा और बसपा का कार्यकर्ता दो पाउच पर काम करता है – स्वतंत्रदेव सिंह

मंत्री अनिल राजभर ने मनीष सिसोदिया को दिया जवाब- हमें दिल्ली के लोगों से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री योगी 6 अक्टूबर को वाराणसी से करेंगे विधानसभा 2022 चुनाव की पहली जनसभा

प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन पर स्वागत हेतु कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने की बैठक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!