रघुनाथपुर में कुकुरमुत्ते की तरह उग गए हैं अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर.
सिविल सर्जन ने शिकायत पर की छापेमारी.किया बन्द
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सूबे के स्वास्थ्य विभाग में भ्र्ष्टाचार अपने पूरे शबाब पर है.तभी तो रघुनाथपुर जैसे बाजार में अवैध रूप से दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर खुल गए है.और आए दिन सिविल सर्जन सीवान किसी न किसी के शिकायत पर छापेमारी कर बन्द कर दिया गया।आज रविवार को रघुनाथपुर बाजार स्थित प्रिंस मार्केट में “उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड सेंटर” को बन्द कर दिया गया।मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार बन्द किए गए सेंटर का रजिस्ट्रेशन नही था।
यह भी पढ़े
मछली मारने गया युवक की तलाब में डूबने से हो गई मौत
अमनौर प्रखण्ड के पंचायतों में कृषि समन्वयकों का दर्शन दुर्लभ
योगी सरकार का बड़ा फैसला,कोरोना काल में महामारी एक्ट में दर्ज मुकदमे होंगे वापस
ह्रदय रोग से ग्रसित मरीजों की दिल्ली के डा. समीना खलील ने किया नि: शुल्क जांच