नहर पर टूटा रेलिंग का पुल दे रहा खतरे को दावत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के सुल्तानपुर गांव से गुजरने वाली नहर पर टूटा पुलिया की रेलिंग बड़ी घटना को दावत दे रहा है।यह नहर का पुल बाइस कट्ठा गोपालपुर मुख्य सड़क पर सुल्तानपुर गांव में स्थित है।जबकि इस पुलिया से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन से लोग आते जाते है लेकिन किसी भी प्रतिनिधि व अधिकारियों को ध्यान नहीं जा रहा है।
स्थानीय हरिकिशोर राय,पप्पू शर्मा,अनवत शर्मा,विजय प्रसाद,संजय कुमार ने बताया कि नहर के टूटे रेलिंग के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा गंडक विभाग के अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाते रहे है लेकिन अबतक इसके निर्माण के लिए विभाग के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया है।नहर पर टूटे रेलिंग के कारण कई बार संतुलन खो देने के कारण बाइक तथा सायकिल चालक नहर में गिर जाते है।जिसके कारण घायल हो जाते है।
यह भी पढ़े
गरीबों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है : डा० राकिफ अख्तर
पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष केदारनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई
पॉलिथीन पहनाकर दंपती और बेटे का दम घोटा, CCTV से मिला वारदात का ये सुराग.