आज तक अमित शाह को देखा भी नहीं, फिर भी मेरी मदद की-दिग्विजय सिंह.

आज तक अमित शाह को देखा भी नहीं, फिर भी मेरी मदद की-दिग्विजय सिंह.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह  की तारीफ की है और कहा है कि वो उनसे कभी मिले भी नहीं बावजूद इसके उन्होंने उनकी मदद की थी. एक सभा में दिग्विजय सिंह ने अपनी नर्मदा परिक्रमा का वाकया साझा करते हुए ये बातें कहीं.

अपने अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “नर्मदा यात्रा के दौरान एक बार हम रात 10:30 बजे गुजरात पहुंचे. वह वन क्षेत्र था और वहां से आगे कोई रास्ता नहीं था और रात भर ठहरने की कोई सुविधा भी नहीं थी. इसी बीच एक फॉरेस्ट अफसर आया और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उसने मुझे बताया कि अमित शाह ने उसे हमारे साथ पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया था.”

सिंह ने कहा,  “अधिकारी ने बताया कि हमें अमित शाह जी का निर्देश है कि दिग्विजय सिंह जी की नर्मदा परिक्रमा के दौरान हर प्रकार की व्यवस्था की जाए. उन्हें कोई तकलीफ न हो. इसी प्रकार नर्मदा परिक्रमा के पड़ाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी हमारा सहयोग किया. वैसे मैं हमेशा से संघ का आलोचक रहा हूं, फिर भी उन्होंने हमारी मदद की.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि उस वक्त वहां गुजरात में चुनाव चल रहा था. दिग्विजय सिंह उनका सबसे बड़ा आलोचक है. फिर भी उन्होंने हमारी मदद की. उन्होंने कहा, “अधिकारियों ने पहाड़ों का रास्ता काटा. हमारे सभी साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की.”

वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 2028 तक देश में हिन्दुओं और मुस्लिमों की आबादी (Hindu-Muslim Population) बराबर हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि तब देश की जनसंख्या का स्थिरिकरण भी हो जाएगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ये बातें  एक सभा में कहीं.

वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे दोनों समुदायों की आबादी 2028 तक बराबर हो जाएगी. उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में एक स्टडी रिपोर्ट पढ़ी है, जो जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है. उस रिपोर्ट में कहा गया है कि 1951 के बाद से मुस्लिमों में प्रजनन दर तेजी से गिरी है, जो हिन्दुओं से ज्यादा थी.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल देश में मुस्लिमों की प्रजनन दर 2.7 फीसदी है, जबकि हिन्दुओं में यह दर 2.3 फीसदी है. इस दर के हिसाब से साल 2028 तक हिन्दुओं और मुस्लिमों की जनसंख्या लगभग बराबर हो जाएगी.”

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कहते हैं कि 10 सालों में मुस्लिम आबादी हिन्दुओं से ज्यादा हो जाएगी, वो झूठ फैला रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी वाले हिन्दुओं को गुमराह कर रहे हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!