सिगरा स्टेडियम में नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पिछड़ा एवं दिव्यांगजन कल्याण कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रयासों से सोमवार को शहर के सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम तीन दिवसीय नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण एवं पंचायत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़ों और दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही है। उसी क्रम में कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता दिव्यांगों के उत्थान में एक कदम है।
उद्घाटन के बाद प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण एवं पंचायत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 21 अक्टूबर तक एक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उसी के अंतर्गत यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह देख के बड़ा अच्छा लग रहा है कि पूरे देश के दिव्यांग खिलाड़ी आज इस मैदान पर कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर के आह्वान पर एकत्रित हुए हैं।
हमारी सरकार लगातार प्रदेश में पिछड़ों, दलितों, ग़रीबों और दिव्यांगों के उत्थान में लगी हुई है। उसी क्रम में आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।
इस टी-20 नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में देश को चार ज़ोन में बांटकर नार्थ, ईस्ट वेस्ट और साऊथ की टीम बनायी गयी है, जिसमे पूरे देश के खिलाड़ी सहभाग कर रहे हैं। ईस्ट ज़ोन के कैप्टन अभिजीत विश्वास ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट से हमारा मनोबल बढ़ता है और आज के इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खिलाड़ियों को प्रजेंट किया गया है वह काफी अच्छा था। ऐसे आयोजनों से दिव्यांग खुद की दिव्यांगता को भुलाकर मुख्य धारा से जुड़ने का हौसला जुटा पाते हैं।