दरौली में बिजली बनाने के दौरान करंट लगने से विधुत कर्मी गंभीर रूप से झुलसा
घायल मजदूर बिजली विभाग में मानव बल पद पर कार्यरत हैं
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया धुसी टोला गांव में सोमवार की दोपहर बिजली बनाने के दौरान करंट लगने से एक विधुत कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। घायल विधुतकर्मी सरहरवा गांव निवासी पारस नाथ यादव का पुत्र विकास कुमार यादव है।
जो बिजली विभाग में मानव बल पद पर कार्यरत हैं
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विश्वनिया धुसी टोला में विगत दो दिनों से बिजली खराब थी। जिसको बनाने के लिए विद्युत कर्मी विकास कुमार पहुंचे तथा बिजली कंट्रोलर श्रीराम शर्मा से शट डाउन लेकर कार्य करने लगे।
काम करने के दौरान अचानक बिजली का करंट लगने से कर्मी बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय बीडीसी नवीन कुमार तथा विद्युत विभाग के जेई को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंचे बीडीसी नवीन कुमार तथा विधुत विभाग के जेई ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत की गंभीर इस्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
सरकार नए कृषि कानूनों के जरिये किसानों की बदहाली दूर करने के लिये कारगर उपाय कर रही है।
तुलसीदास कृत रामचरितमानस की क्यों है विशेष लोकप्रियता?
गोपालगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निवर्तमान जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने किया नामांकन
कर्नाटक सरकार 1200 लावारिस शवों का करेगी सामूहिक पिंड दान.