मशरक की खबरें ः थाना पुलिस ने गुम हुएं मानसिक विक्षिप्त युवक को परिजनों को सौंपा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को परिजनों से बिछड़े युवक को मां-बाप से मिलाया। युवक को उसके परिवार को सौंप दिया गया। बिछड़े हुए युवक को पाकर परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी लोगों ने इस कार्य के लिए मशरक थाना पुलिस का धन्यवाद किया।मामला है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के दरवा गांव निवासी कृष्णा शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र बुधन शर्मा जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। पंचायत चुनाव के नामांकन में इसुआपुर प्रखंड कार्यालय जाने के दौरान वह गुम हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगने पर पिता ने पूरे इलाके में प्रचार कर युवक को खोजने का निरोहा किया।वही सोमवार को हंसाफीर गांव निवासी गायक अशोक राय अजनबी ने घोघाड़ी नदी पुल पर घूमते हुए पाया। जिसे उसने थाना पुलिस मशरक में पहुंचाया। जिसपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने उसके परिजनों को थाने बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को अल्प समय में सकुशल बरामद करने पर परिजनों, लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
अपराध नियंत्रण के लिए मशरक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
पंचायत चुनाव को लेकर चला सघन वाहन अभियान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
अपराध पर नियंत्रण और पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार की अगुवाई में जमादार अजय कुमार सिंह ने एस एच-90 और 73 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने जमकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सघन वाहन चेकिंग अभियान में दुपहिया व चार पहिया वाहन के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। वही जांच में एक बाइक सवार से जुर्माना वसूला गया।थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और अवैध सामानों की आवग पर रोकथाम और पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। लोग वाहन का कागजात साथ लेकर चलें।साथ ही मोटरसाइकिल सवार बिना हेमलेट और मोटरसाइकिल के बिना पूरे कागजात के सड़कों पर न निकले। वही उन्होंने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवांछनीय तत्व की गतिविधी नजर आती है और अवैध शराब की बिक्री की सूचना होती है तों उन्हें गोपनीय तरीके से जानकारी दे। पुलिस सदा आपकी सुरक्षा के लिए हैं।
यह भी पढ़े
गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष कम से उम्र के बच्चों को छोड़कर हर किसी को खानी है एमडीए की दवा : डीएमओ
दरौली में बिजली बनाने के दौरान करंट लगने से विधुत कर्मी गंभीर रूप से झुलसा
अब पोलियो सुपरवाइजरों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगा 6 दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान
सरकार नए कृषि कानूनों के जरिये किसानों की बदहाली दूर करने के लिये कारगर उपाय कर रही है।