पहले की तरह काम करने लगा व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, रात नौ बजे से काम करना बंद कर दिया था
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
दुनियाभर में सोमवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अचानक काम करना बंद कर दिया। यह समस्या सोमवार रात करीब नौ बजे सामने आई। अब ये सारे मैसेजिंग ऐप्स फिर से काम करने लगे हैं, लेकिन इसके डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
आउटेज के दौरान लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई । एक ओर जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर सके, तो वहीं व्हाट्सऐप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पाए। व्हाट्सऐप पर 5xx का और फेसबुक में डोमेन नेम सिस्टम में एरर दिखा रहा था।
"We’re starting to slowly and carefully get WhatsApp working again, " tweets WhatsApp pic.twitter.com/D9huQvcKlT
— ANI (@ANI) October 4, 2021
फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को एप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा। वहीं, व्हाट्सऐप की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया है कि हमें पता कि इस समय कुछ लोगों को समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।