Raghunathpur: मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बीडीओ ने की बैठक

Raghunathpur: मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बीडीओ ने की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापको के साथ बैठक की। बैठक की शुरुआत में सभी प्रधानाध्यापको जिनके विद्यालय में मतदान केंद्र स्थापित है

 

उनसे उस विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बी डी ओ श्री कुमार ने बताया कि मतदान के पूर्व सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालय में न्यूनतम सुविधाएं जैसे बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, विद्यालय भवन व परिसर के साथ-साथ शौचालय की सफाई जैसी सुविधाओं को दुरुस्त कर ले।

इसके साथ ही विद्यालय के निकट वैसे सरकारी भवन जो मतदान केंद्र के रूप में चयनित हो, वैसे भवन में विद्यालय स्तर से उपस्कर की व्यवस्था कराई जाए। श्री कुमार ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वैसे शिक्षक जो निर्वाचन कार्य हेतु किसी कोषांग में प्रतिनियुक्त है उन्हें निदेशित किया जाय कि दशहरा और अन्य अवकाश अवधि के दौरान भी मुख्यालय में बने रहेंगे।

 

मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी, अनिल कुमार मिश्र, उपेंद्र सिंह, वाजिद हुसैन अंसारी सहित प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

Raghunathpur में बच्चों से भरा स्कूल बस पलटा‚  नौनिहालों को आई चोंटे

पूरे देश में 91.77 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण.

Raghunathpur में बच्चों से भरा स्कूल बस पलटा‚  नौनिहालों को आई चोंटे

केंद्रीय विद्यालयों में बनना चाहते हैं शिक्षक, तो जल्द करें आवेदन.

द्वीप पर हमला किया तो होंगे भयावह परिणाम.

Leave a Reply

error: Content is protected !!