Raghunathpur में बच्चों से भरा स्कूल बस पलटा‚ नौनिहालों को आई चोंटे
गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं स्कूल वैन और संचालक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर आ रही हैं.रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के लौकीपुर ग्रिड के पास छात्रों से भरा एक स्कूल बस सड़क के किनारे धान के खेत मे पलट गया‚जिसमें सवार स्कूली बच्चे रोने,चीखने व चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर घटनास्थल पहुच देश के नौनिहालों को बस से बाहर निकालने में जुट गए। बच्चों से भरी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनते ही रघुनाथपुर बीडीओ अशोक कुमार,सीओ अशोक कुमार मिश्रा,आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर रणधीर सिंह व थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ पहुचकर राहत व बचाव कार्यो में ग्रामीणों को लेकर जुट गए। बस में सवार करीब एक दर्जन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया.सभी को चोटे आई है लेकिन वे सभी सुरक्षित हैǃ छोटे छोटे बच्चे काफी सहमें हुए थेǃ इस घटना में बच्चों को सकुशल निकालने में स्थानीय लोगों ने बड़ी ही दिलेरी दिखाई और नौनिहालों को बचा लियाǃ
घटना के बारे में फुलवरिया मुखियापति ऋषि यादव ने बताया कि आंदर के परफेक्ट स्कूल का वैन दूदहा मोड़ से लौकीपुर ग्रिड होते हुए खुंझवा जाने वाली सड़क में घटनास्थल के पास घुमावदार रास्ता के पास पलट गया हैं. मुखियापति ने अपनी जेसीबी मंगाकर पलटी स्कूल बस को निकलवाने में प्रशासन की मदद की।
बताते चले कि जो स्कूल वैन पलटा था वह गाईड लाईन का एक भी नियम का पालन नहीं किया हैǃ जैसा नियम है कि वैन के खिडकी पर जाली होना चाहिएǃ एक इमरजेंसी द्वार होना चाहिएǃ ड्राइवर कुशल और प्रशिक्षित होना चाहिएǃ वैन पर ड्राइवर के साथ एक उप चालक होना चाहिएǃ लेकिन किसी भी गाईड लाईन का पालन स्कूल वैन नहीं करते हैंǃ एक ही ड्राइवर वैन को लेकर निकल जाता है जिसका नतीजा होता है कि ऐसे संकीर्ण और घुमावदार स्थान पर ऐसी घटना घटित होती हैǃ
गौरतलब हो कि इस बस में नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चें थे जो कहीं न कहीं इस घटना से उनके उपर बहुतडरे हुए थेǃ संयोग अच्छा था कि किसी प्रकार की अनहोनी होने से बच गयाǃ अगर प्रशासन व शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालय संचालकों और स्कूल वैन का जांच और नकेल नहीं कसेगा तो आए दिन किसी बड़ी घटना कसे इंकार नहीं किया जा सकता हैǃ
यह भी पढ़े
केंद्रीय विद्यालयों में बनना चाहते हैं शिक्षक, तो जल्द करें आवेदन.
द्वीप पर हमला किया तो होंगे भयावह परिणाम.
वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शरदीय नवरात्र पर जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश