अक्टूबर माह में सितम्बर माह का अनाज से बंचित है 39 प्रतिशत लोग
एसएफसी के गोदाम से मात्र 75 प्रतिशत खाद्यान्न का हुआ उठाव
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के दुकान के माध्यम से सितम्बर माह का अनाज का वितरण मात्र 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं के बीच हुआ है।जबकि 39 प्रतिशत उपभोक्ता सितम्बर माह के खाद्यान्न मिलने से बंचित है। गोपालपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रजनीश कुमार ने बताया कि समय से उठाव नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं के द्वारा हमलोगों से प्रतिदिन नोकझोंक हो रहा है।हमलोगों के समझाने के बाद भी उपभोक्ता समझने को तैयार नहीं है।जबकि एसएफसी के गोदाम से समय पर खाधान्न उपलब्ध नही कराया जा रहा है।जिसके कारण इस तरह की समस्या बन रही है।बता दे कि प्रखंड क्षेत्र में 111 राशन की दुकान है।जिसमे मात्र 75 प्रतिशत दुकानदारों को एसएफसी के गोदाम से राशन का उठाव हुआ है।वही क्षेत्र में 31570 कार्डधारी है।जिसमे से 19218 उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध हो पाया है तथा 10828 उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध नहीं हुआ है।जबकि अक्टूबर माह का प्रथम सप्ताह बीतने को है। कोरोना काल होने के कारण केंद्र सरकार ने प्रति उपभोक्ताओं को एक यूनिट पर पांच किलों चावल गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में नवम्बर माह तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़े
सारीपट्टी में इस बार दिखेगा गोरखनाथ मंदिर का स्वरूप का
मशरक की खबरें : नामांकन के बाद स्क्रूटनी में छंटे 17 प्रत्याशी ; अब नाम वापसी का इंतजार
साइबर फिरौती से भारत समेत दुनिया को हो रहा नुकसान,कैसे?
बिहार सदन द्वारका में लोक सेवा केंद्र की शुरुआत,प्रधान सचिव ने किया लोकार्पण.
Raghunathpur: दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक