सीएससी सेंट्रर से मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा 2 लाख रूपया का पा सकते हैं दुर्घटना बीमा कवर
निशुल्क रजिस्ट्रेशन करने बजाय मजदूरों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर उनसे वसूल रहे पैसा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
देश के सभी राज्यों में करीब 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों (अन ऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स का भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई श्रम कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है,इस प्रकार केंद्र सरकार देश भर से राज्यावार,जिलावार,प्रखंडवार असंगठित श्रमिको का एक डाटाबेस (नेशनल डाटाबेस ऑफ ऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स) की डाटा तैयार करेगी।
तथा श्रमिको कों का ई-श्रम कार्ड प्राप्त होगा।जिसके माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सोशल वेलफेयर (समाज सुरक्षा योजनाओं) का लाभ प्राप्त होगा।इसमें पंजीकरण के पश्चात ,लाभुक को पीएमेसबीवाई के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा तथा साथ ही इसका उपयोग राष्ट्रीय आपदा ,संकट या कोविड-19 जैसी महामारी की स्थिति के दौरान पात्र कामगारों को सहायता प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है ,यह असंगठित कामगारों का अब तक का देश का पहला राष्ट्रीय डाटाबेस है।
इसका उद्देश्य संनिर्माण कामगार,प्रवासी कामगार तथा फेरीवाले,घरेलू कामगार,मनरेगा कामगार,मछुवारे,दूध बेचने वाले,रिक्शा चालक , कृषि कामगार ,आंगनबाड़ी, आशा आदी सभी असंगठित कामगारों के लिर एक आधार के साथ राष्ट्रीय डाटाबेस बनाना है,
इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 16-59 वर्ष के बीच के व्यक्ति ई- श्रम कार्ड बनवा सकते हैं,
कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्वावेज के रूप में आधार कार्ड,बैंक खाता तथा मोबाइल नं अनिवार्य है
इस संबंध में सीएसी चैनपुर तथा भिखपुर के संचालक विशाल बाबु ने बताया की
ई श्रम कार्ड बनाने का कार्य सरकार द्वारा पंचायत में स्थित सी.एस.सी केंद्रों को दिया गया है,तथा व्यक्ति अपना कार्ड पोर्टल से सेल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी बना सकते है,
मंत्रालय के तरफ से ई श्रम कार्ड निशुल्क है ।
जबकी प्रखण्ड में कई जगहों पर कई अनाधिकृत लोग अपने साइबर कैफे या गाँव गाँव जाकर ,सेल्फ रजिस्ट्रेशन का दुरुपयोग कर या फर्जी लिंक का उपयोग कर ,लोगो को गलत जानकारियां देकर कार्ड बना रहें।
वहीं चैनपुर में तथा आस पास के पंचायतों में पंचायती चुनाव में भी भाग लेने वाले प्रत्याशी भी अवैध तरीके से कैम्प कर वोटरों को लुभाने के लिए फर्जी लिंक कर इस्तेमाल कर कार्ड बना रहें।
सी एस सी संचालक विशाल बाबु ने कहा की श्रमिक अपना कार्ड पंचायत के सी एस सी सेंटर से ही बनवाएं
यह भी पढ़े
दुर्गा पूजा ः गोरखनाथ मंदिर के स्वरूप में दिखेगा सारीपट्टी का पंडाल
अक्टूबर माह में सितम्बर माह का अनाज से बंचित है 39 प्रतिशत लोग
मशरक की खबरें : नामांकन के बाद स्क्रूटनी में छंटे 17 प्रत्याशी ; अब नाम वापसी का इंतजार
साइबर फिरौती से भारत समेत दुनिया को हो रहा नुकसान,कैसे?
बिहार सदन द्वारका में लोक सेवा केंद्र की शुरुआत,प्रधान सचिव ने किया लोकार्पण.
Raghunathpur: दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक