जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 75वें आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
जिला विधिक सेवा प्राधिकार(लोक अदालत),व्यवहार न्यायालय, गोपालगंज के सौजन्य से प्रखण्ड के बुचेयाँ पंचायत भवन के प्रांगण में 75वें आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधिक प्राधिकार से संवंधित कई विन्दुओं पर लोगो को बयां गया। विधिक सेवा प्राधिकार जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ता मिथिलेश कुमार ने मध्यस्थता, मध्यस्थ अधिकारियों की भूमिका और कार्य, मध्यस्थता प्रक्रिया से लाभ और हानि, विवादों से हानियाँ सहित कई विन्दुओं पर जागरूक किया। वहीं,पीएलवी नवनीत कुमार पांडेय उर्फ विक्की पांडेय ने तेजाब हमला, बलात्कार, जैसे अपराधों की चर्चा करते हुए मानव व्यापारों का पुनर्वास, यौन हमला सहित अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं, बच्चों एवं वयस्कों द्वारा आवेदन देकर उसका निपटारे के बारे में जागरुक किया। वही जन प्रतिनिधियिओं ने विधिक से संवंधित अन्य विन्दुओं पर प्रश्न पूछा तथा अधिवक्ता मिथिलेश कुमार ने गंभीरतापूर्वक प्रश्नों का जवाब दिया। मौके पर मुखिया पति प्रभुनाथ गुप्ता, संरपंच पति ईश्वर चंद प्रसाद, उप सरपंच उपेंद्र राय, कचहरी सचिव रामदेव मांझी, वार्ड सदस्य शम्भू पांडेय, मनोज तिवारी, रामाधार पांडेय, विकास्मितर धीरेंद्र राम, पंच लालन मांझी, तारकेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
गांगेय डॉल्फिन की जनसंख्या गणना का कार्यक्रम शुरु होगा: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे.
सीएससी सेंट्रर से मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा 2 लाख रूपया का पा सकते हैं दुर्घटना बीमा कवर
जिले का पहला प्रखंड बना पूर्णिया पूर्व, जहां हुआ शत-प्रतिशत से अधिक पहले डोज का कोविड-19 टीकाकरण