Breaking

कार-बाइक के टक्कर में बाइक पर  सवार दो लोगों की मौत

कार-बाइक के टक्कर में बाइक पर  सवार दो लोगों की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

मंगलवार की सुबह कार व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिधवलिया थाने के रामपुर गांव के समीप एनएच-27 पर हुआ। पुलिस ने इस हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया है। मृतकों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर बड़ा गांव निवासी बीडीसी सुमन सिंह के 60 वर्षीय पिता प्रभुनाथ सिंह और अलखदेव मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत मिश्रा के रूप में की हुई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रामपुर निवासी रंजीत कुमार मिश्रा गांव के ही प्रभुनाथ सिंह के साथ अपने भाई के लिए दवा लेने बरौली जा रहे थे तभी एनएच-27 पर रामपुर गांव के समीप मुजफ्फरपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार आल्टो कार से टक्कर हो गई।
इस हादसे के बाद मौके पर ही बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग वहां पहुंच गए। और सड़क पर हंगामा करने लगे।


मौके पर सिधवलिया थाने की पुलिस पहुँच कर लोंगो को शांत कराया वहीं, सिधवलिया थाने की पुलिस का कहना है मुजफ्फरपुर से महिला प्रोफेसर सिवान के किसी कॉलेज में जा रही थी। कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है।
मामले में मृतकों के परिजनों से लिखित आवेदन भी मांगी गई है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भेज दिया।

 

यह भी पढ़े

गांगेय डॉल्फिन की जनसंख्या गणना का कार्यक्रम शुरु होगा: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे.

सीएससी सेंट्रर से मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा 2 लाख रूपया का पा सकते हैं  दुर्घटना बीमा कवर

जिले का पहला प्रखंड बना पूर्णिया पूर्व, जहां हुआ शत-प्रतिशत से अधिक पहले डोज का कोविड-19 टीकाकरण

आयुष चिकित्सको की बदहाली से  वी केयर फाउंडेशन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री आयुष को कराया अवगत‚ सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

error: Content is protected !!