युवा क्रांति रोटी बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार):
युवा क्रांति रोटी बैंक के तृतीय वर्षगांठ पर साप्ताहिक कार्यक्रम के पहले दिन छपरा ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर लगाया गया।संस्थापक ईo विजय राज ने कहाँ पिछले तीन सालों से 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच साप्ताहिक कार्यक्रम किया जाता है, जिसमे प्रथम दिन रक्तदान शिविर लगाया गया।सदस्य बवाली सिंह, अभिषेक अग्रहरी ने कहा रक्तदान करने से रक्त से सम्बंधित शरीर मे कोई बीमारी नहीं होती है नौजवानो को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
इस मौके पर ब्लड बैंक मे डॉo श्रीमति किरण ओझा और धर्मवीर कुमार के देख रेख मे रक्तदान किया गया।संतोष सिंह, आकाश,विकाश सिंह रक्तदान को ले कर युवाओं को जागरूक किया और कहा कि हर 3 महीने पर हम सभी को रक्तदान करनी चाहिए।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी, प्रतिक पांडेय, रवि लड्डू उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
गांगेय डॉल्फिन की जनसंख्या गणना का कार्यक्रम शुरु होगा: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे.
सीएससी सेंट्रर से मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा 2 लाख रूपया का पा सकते हैं दुर्घटना बीमा कवर
जिले का पहला प्रखंड बना पूर्णिया पूर्व, जहां हुआ शत-प्रतिशत से अधिक पहले डोज का कोविड-19 टीकाकरण