अमनौर में अनियंत्रित जाइलों ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
संवाददाता-अमनौर थाना क्षेत्र के एसएच 73 अमनौर-सोनहो मुख्य पथ खोरीपाकर डीह गांव के पास एक अनियंत्रित जाइलो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला. जहां मौके पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक खोरीपाकर डीह गांव के 65 वर्षीय भगवान राम तथा घायल युवक बीरेन्द्र राम का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार राम बताया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इधर सूचना मिलने के बाद अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया. मगर आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की संध्या लगभग पांच बजे पटना की तरफ से जाइलो गाड़ी तेज रफ्तार से अमनौर की तरफ आ रही थी जहां खोरीपाकर डीह के पास गाडी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए चालक गाड़ी लेकर भागने लगा जहां स्थानीय लोगों ने बाइक से पिछा कर अमनौर चौक से गाड़ी को पकड़ घटनास्थल पर ले आये. उस पर सवार चालक सहित तीन लोगों को बंधक बना लिया गया. इधर घटना के बाद भगवान राम की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई वहीं घायल युवक का उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई. अमनौर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप मौके पर लोगों को शांत करा कर आवागमन बहाल किया
यह भी पढ़े
गांगेय डॉल्फिन की जनसंख्या गणना का कार्यक्रम शुरु होगा: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे.
सीएससी सेंट्रर से मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा 2 लाख रूपया का पा सकते हैं दुर्घटना बीमा कवर
जिले का पहला प्रखंड बना पूर्णिया पूर्व, जहां हुआ शत-प्रतिशत से अधिक पहले डोज का कोविड-19 टीकाकरण