लखीमपुर खीरी की घटना में मृत किसानों की आत्मा के लिए वाराणसी में सपा ने किया पिंडदान
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से रौंदे जाने के बाद पूरे देश के किसानों में उबाल है। वहीं विपक्ष इसपर सत्ता पक्ष को घेर रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी लगातार इस घटना को लेकर सत्ता में बैठी भाजपा सरकार का विरोध कर रहे हैं। वहीं धर्म की नगरी काशी में सपा कार्यकर्ताओं ने पितृपक्ष के अंतिम दिन प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर लखीमपुर खीरी में मृत किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए पिंडदान किया और इस घटना में मृत किसानों को शहीद बताया।
पिंडदान करने वाले सपा नेता रवीकान्त विश्वकर्मा ने बताया कि आज हम सभी समाजवादी साथ मां गंगा के तट पर लखीमपुर खीरी काण्ड में शहीद किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए विधिवत पिंडदान किया गया है। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने जलियांवाला बाग़ जैसी घटना की पुनरावृत्ति की कोशिश की उससे हम सब ने तय किया है कि आने वाले साल में हम चुनाव में सरकार का पिंडदान करने का काम करेंगे।
सपा नेता संदीप मिश्रा ने बताया कि जिस तरीके से किसानों के आंदोलन को भाजपा के केंद्रीय मंत्री द्वारा उनके आंदोलन को कुचलने का कार्य किया गया। उन मृत किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए आज हमने पितृपक्ष के दिन उनका पिंडदान कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की है।