वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक, कहा-वांछितों को करें गिरफ्तार, होटल-लॉज में चलाएं चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ देर बाद वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इसके पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपने कैम्प कार्यालय में महानगर कमिश्नरेट के अधिकारियों और थाना प्रभारियों संग एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अभियोग के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
इस बैठक में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन विक्रांत वीर, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय वाराणसी आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन राजेश कुमार पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ संतोष कुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज अनिरुद्ध सिंह, प्रभारी निरीक्षक दशश्वमेध, चेतगंज, जैतपुरा, भेलूपुर, लंका व थानाध्यक्ष सारनाथ मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट में पंजीकृत महत्वपूर्ण अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए अभियोगों के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया। इसके अलावा सराय एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत होटल/धर्मशाला की सूची वैधता अवधि के साथ सम्बंधित से प्राप्त कर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया है।