गरीबों के सेवा एवं इलाज कराने के प्रति बीजेपी ने चलाया समर्पण अभियान : शैलेन्द्र सेंगर
# रिविलगंज में सैकड़ों लचार रोगियों का फ्री जांच एवं दवाओं का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिला के रिविलगंज में बुधवार को सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत भाजपा नेता और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर के सौजन्य से फ्री हेल्थ चेकअप और दवा का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख जिला भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि रिविलगंज निम्न आय वर्ग वाला क्षेत्र है जहाँ के लोग गरीबी के कारण डॉक्टर के पास जाने से सकुचाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए विशेष रूप से यह कैम्प लगाया गया है. इस अवसर पर ॐ साई हॉस्पिटल के डायरेक्टर कमलेश पांडेय ने कहा कि अभी तक सैकड़ों की संख्या में लोगों का ईलाज इस कैम्प में हो चुका है और शाम तक हमने दो हजार लोगों को यह सुविधा देने का लक्ष्य रखा है. रिविलगंज सदर के अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो इस तरह की सेवा वाला कार्य करती है. इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष भाई वीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय नमो सेना जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री राकेश सिंह, सुधीर कुमार सिंह युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष, जितेश सिंह नगर मंत्री, संजीव कुमार सिंह युवा मोर्चा सदर अध्यक्ष, अविनाश चौहान तथा रजनीकांत सिंह आदि उपस्थित थे. इस कैम्प को लगाने में विशेष सहयोग डॉ.सौरभ पाठक (एमबीबीएस एमडी), डॉ.सोनू शर्मा (बीएएमएस फिजीशियन) ,डॉ. स्मृति दुबे ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. प्रदीप कुमार (जनरल फिजिशियन) रहा.
यह भी पढ़े
दो करोड़ 24लाख के लागत से बनी भगवानपुर मनन पट्टी पथ पर बनी पुलिया ध्वस्त
जल मीनार से एक पानी का टंकी गिरा जलापूर्ति बाधित
मशरक-महम्मदपुर एसएच 90 पर आवागमन बाधित होने से लोगों की बढ़ी परेशानी
लकड़ी काटते हुए ग्राइंडर मशीन से शख्स घायल, सीएचसी में भर्ती