Breaking

बस और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत, दिल्ली से बहराइच जा रही थी बस 

बस और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत, दिल्ली से बहराइच जा रही थी बस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी )

यूपी के बाराबंकी जनपद के  देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट गुरुवार सुबह किसान पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आमने सामने ट्रक और बस की टक्कर होने के बाद चीख-पुकार मच गई। बस में कई यात्री सवार थे। अबतक 9 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत ग्राम बबुरिया से होकर निकले किसान पथ पर गुरुवार की सुबह 4:45 बजे दिल्ली से सवारी लेकर आ रही एक बस की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज से किसान पथ का सन्नाटा टूटने लगा।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटना में घायल लोगों को निकलवा कर आनन-फानन जिला अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष देवा अजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक करीब 9 लोगों की मौत होने की सूचना है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

अभी तक कुल कितनी मौतें हुई हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। सवारी से भरी बस दिल्ली से बहराइच शरीफ जा रही थी।

सीएम योगी ने शोक जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

भीषण सड़क हादसे पर जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है और अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, सभी मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।

हादसे में घायलों के नाम व पता
1- याहमीन पुत्री इन्वन निवासी नन्दीपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-28 वर्ष
2- शादाब पुत्र मेराज निवासी नन्दीपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
3- सिराज अहमद पुत्र मो0 मोहसिन निवासी पट्टी थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-45 वर्ष
4- सफील पुत्र रफी अहमद निवासी एहसामपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-28 वर्ष
5- रहमत पुत्र अलीउद्दीन निवासी कन्दैला थाना केसरगंज जनपद बहराइच  उम्र-
6- चन्दू पुत्र रमजान निवासी मग्गदबा थाना हजूरपुर जनपद बहराइच  उम्र-55 वर्ष
7- लक्ष्मन चौहान पुत्र राधेश्याम निवासी लोनियनपुरवा नकदा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा  उम्र-24 वर्ष
8- इतर पत्नी अनीसुर रहमान निवासी पट्टी थाना केसरगंज जनपद बहराइच  उम्र-38 वर्ष
9- परवेश पुत्र समयदीन निवासी लालापुरवा थाना केसरगंज जनपद बहराइच  उम्र-18 वर्ष
10- अदनान पुत्र रईस अहमद निवासी बहरैचा थाना हजूरपुर जनपद बहराइच  उम्र-20 वर्ष
11- जगतराम पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुरकला थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी  उम्र-21 वर्ष
12- हामिद पुत्र शहीदुर्रहमान निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-21 वर्ष
13- जरीन पुत्री अनीसुर्रहमान निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
14- सैयदा पुत्री जावेद निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
15- आसिम पुत्र मो0सालिम निवासी नागेश्वर मन्दिर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी उम्र-
16- विशाल पाण्डेय पुत्र बुहराम निवासी कटका थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-21 वर्ष
17- अली हसन पुत्र निजामुद्दीन निवासी पुरैनी थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-35 वर्ष
18- तालुकदार पुत्र रामफल निवासी हरवाटांड थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-32 वर्ष
19- अलखराम पुत्र गंगाराम निवासी वरगदीकोट थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र-28 वर्ष
20- अनन्त राम पुत्र भैरोदीन निवासी निन्दूरा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र-58 वर्ष
21- पवन कुमार पुत्र स्व0 नन्हे निवासी कुर्मिन वरवालिया थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र-28 वर्ष
22- शारदा पत्नी राजेश निवासिनी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा उम्र-33 वर्ष
23- तरूण कनौजिया पुत्र राजेश निवासी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
24- राजेश कुमार कनौजिया निवासी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा उम्र-35 वर्ष
25- मनीष कुमार पुत्र आफत निवासी जगतापुर थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र-20 वर्ष
26- राहुल पुत्र पट्टेलाल निवासी धनराजपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-19 वर्ष
27- घायल अज्ञात पुरूष उम्र करीब-38 वर्ष

यह भी पढ़े

रेप में विफल होने पर  सौतेला पिता ने मासूम के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी 

ननद करती थी चुगली, भाभी ने पहले चाकू से किया वार और फिर कुएं में दे धक्का दे मार डाला 

वाराणसी में मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया विधिवत दर्शन पूजन, निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का भी किया निरीक्षण

Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय दशहरे मेले का शुभारंभ

शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

गुप्तांग पर फोड़े का इलाज कराने गया मरीज, डॉक्टर्स ने प्राइवेट पार्ट ही काट डाला

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!