वाराणसी में अडानी ग्रुप द्वारा शहंशाहपुर गौशाला में बने बायोगैस प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर नगर निगम द्वारा संचालित विशाल गौशाला पर बने बायोगैस प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्राइड कंफ्डरेशन (अडानी ग्रुप) द्वारा वित्त पोषित 30 करोड़ रुपए में निर्मित इस बायोगैस संयंत्र में 2500 किग्रा0 सी एन जी गैस निर्माण, 30 हजार किलोग्राम खाद निर्माण व 40 हजार लीटर तरल फर्टिलाइजर निर्माण की क्षमता है। प्लांट का 90 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी माह के अंत तक आउटपुट होने लगेगा।
यहाँ विशाल गौशाला में 300 से अधिक गाये हैं। गायों के गोबर व अन्य ऑर्गेनिक वेस्ट प्रोडक्ट से बायोगैस संयंत्र में गैस बनने की। मीथेन को सी एन जी में कन्वर्ट होगी। इसे कंप्रेस कास्केट में भरकर होटल, सी एन जी पंप व सी एन जी वाहनों में प्रयोग किया जा सकता है। भ्रमण के दौरान मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल व नगर आयुक्त प्रणय सिंह उपस्थित रहे।