गोपालगंज में सड़क हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर.

गोपालगंज में सड़क हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मानव तस्कर गिरोह सक्रिय, सदर अस्पताल से दो बच्चे गायब.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास दो विपरित दिशाओं से आती मोटरसाइकिल की आपस में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक महिला शामिल है. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है.

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर हथुआ निवासी टप्पू मियां और सकीना खातून गोपालगंज अपने कुछ निजी काम से आ रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से बाइक पर सवार होकर अरविंद भारती कहीं जा रहे थे. तभी इटवा पुल के पास दोनों गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई.

इसने कारण गाड़ी पर सवार टप्पू मियां और सकीना खातून दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे मोटरसाइकिल सवार अरविंद भारती बुरी तरह जख्मी हो गये. अरविंद भारती को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहां चिकित्सकों ने स्थिति को गम्भीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

सदर अस्पताल में एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों के गायब होने के बाद बड़े मानव तस्करी रैकेट के सक्रिय होने की आशंका जतायी जा रही है. लगभग एक सप्ताह पहले एसएनसीयू वार्ड से गायब नवजात का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि सदर अस्पताल से एक और नवजात के गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है गुरुवार को टीका दिलाने सदर अस्पताल आयी महिला का नवजात गायब हो गया. बच्चा गायब हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.

सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर थाना पहुंची. पहले मामले की गुत्थी ही पुलिस अब तक नहीं सुलझा पायी है, अब इस नये मामले के सामने आने के बाद पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुट गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर के कुराईच मोहल्ले से बच्चा को बरामद कर लिया. इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार महिला का नाम मधु देवी बताया जा रहा है. वो शहर के रौजा रोड में संचालित एक नर्सिंग होम में दाई का काम करती है. उससे पूछताछ की जा रही है.

नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान की पत्नी कुसुम देवी अपने 17 दिन के बच्चे को नियमित टीका दिलाने अपनी बहन के साथ सदर अस्पताल पहुंची थी.अस्पताल में भीड़ के कारण वे कतार में लग अपनी बारी का इन्तजार कर रही थी. इसी दौरान अचानक एक महिला ने अपने आप को सरकारी स्वास्थ्य कर्मी बताकर कुसुम की बहन से टीका दिलाने के बहाने बच्चा को मांग लिया.

काफी देर तक बच्चा वापस नहीं आने पर कुसुम ने उस महिला की खोजबीन करते हुए अस्पताल प्रबंधन के पास गयी और उन्हें पूरी जानकारी दी. वहां जब मामला नहीं सुलझा तो कुसुम और उसकी बहन मामला दर्ज कराने थाने पहुंची. पुलिस त्वरित कदम उठाते हुए कुराईच स्थल से महिला समेत बच्चा को बरामद कर लिया. पुलिस बच्चे की मौसी से भी पूछताछ कर रही है, ताकि पूरा मामला सामने आ सके.

मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि एक सप्ताह पूर्व भी सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड से जन्म लेने के साथ ही एक बच्चा को गायब होने की सूचना आयी. जीवित बच्चे की जगह मृत बच्चा को रखा गया था. हालांकि हंगामा होने के बाद बच्चा बरामद कर लिया गया, लेकिन अब तक सिविल सर्जन ने इस संबंध में कोई जांच नहीं की है, न ही पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!