पांच दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत स्काउट और गाइड सिवान के तत्वाधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह आयुक्त सिवान के निर्देश के आलोक में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सिवान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 4 अक्टूबर 2021 से महावीरी के निबंधित भैया-बहनों का प्रथम सोपान का परीक्षण शिविर झंडोतोलन के पश्चात प्रारंभ हुआ | जो शुक्रवार को सिवान जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक कुमार के उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |
इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त द्वारा भारत स्काउट और गाइड के द्वारा आवंटित विद्यालय सदस्यता संख्या – BSG 566056825 एवं स्काउट यूनिट नंबर BSG 566066765 एवं गाइड यूनिट नंबर BSG 569916728 प्रदान किया गया | विद्यालय की शिविर के प्रधान के रूप में भानुप्रताप ओझा जिला संगठन सिवान एवं अपूर्वा गाइडर के द्वारा संचालित किया गया |
इस प्रशिक्षण शिविर में महावीरी के 35 भैया एवं 45 बहन ने भाग लिया | इस शिविर में उन्हें स्काउट और गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम और प्रतिज्ञा, प्राथमिक सहायता, गांठ एवं बंधन, खोज के चिन्ह तथा हाईक के सम्बन्ध विस्तार पूर्वक बता कर अभ्यास कराया गया| विद्यालय के प्रधानाचार्य वाणी कान्त झा द्वारा स्काउटिंग और गाइडिंग का इतिहास एवं इसके उदेश्य तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया |
विभाग निरीक्षक फरिन्द्र नाथ झा के द्वारा स्काउटिंग और गाइडिंग से कैसे एक अच्छा नागरिक बन समाज और देश की सेवा कर सकते है विस्तार पूर्वक बताया गया | इस शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे एवं विद्यालय के स्काउट मास्टर सुनील सिंह एवं गाइड कैप्टन श्रीमती सुधा पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही |
यह भी पढ़े
एअर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह के पास आ गया है,कैसे?
शारदीय नवरात्रि पर मेला लगेगी लेकिन कोरोना के नए गाइड लाइन के अनुसार भीड़ नही होनी चाहिए
मशरक: पंचायत चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 7 शिक्षको पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी+
पचरूखवा में एक सप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जलभरी के साथ प्रारंभ