मूल विद्यालय के बजाय उत्कर्मित प्राथमिक उर्दू विद्यालय,शेखपुरा में चल रहा है उच्च माध्यामिक विद्यालय
शेखपुरा में केवल तीन कमरे में चलता है हाई स्कूल
श्रीनारद मीडिया‚गोरेयाकोठी‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज दुधड़ा में उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन रा. उ.मध्य विद्यालय,शेखपुरा उर्दू में हो रहा है।ग्रामीणों एवं स्थानीय मुखिया,सरपंच एवं वार्ड का कहना है की उर्दू विद्यालय शेखपुरा में केवल तीन कमरे है एवं वहां केवल दो वार्डो के
बच्चे पढ़ने जाते हैं और दुधड़ा मध्य विद्यालय में नौ वार्डो के बच्चे पढ़ने जाते है।जहां लगभग 14 से 22 कट्ठा विद्यालय के अलावा जमीन है
वहां हाई स्कूल नहीं चलकर शेखपुरा उर्दू मध्य विद्यालय के केवल तीन कमरे में संचालित होता है,यहां विद्यालय के अलावा एक धुर भी जमीन नहीं है न ही खेलने के लिए खेल का मैदान है।स्थानीय ग्रामीण,वार्ड,मुखिया जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक से आवेदन देकर उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधड़ा में संचालित करने के लिए गुहार लगा चुके हैं।मगर छः माह हो चुका अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।वहीं शेखपुरा के ग्रामीण भी दुधड़ा मध्य विद्यालय में हाई स्कूल संचालन के लिए पक्ष में हैं।
यह भी पढ़े
जानें क्यों बदलते दौर में डाक विभाग से लोगों का हो रहा मोहभंग?
दुबई एक्सपो में सभी देशों ने अपनी कला व संस्कृति को दर्शाने में नहीं छोड़ी कोई कसर.