डीटीओ और एमभीआई ने मशरक में चलाया वाहन चेकिंग अभियान,2.25 लाख रुपए फाइन वसूलें
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार और एमभीआई संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शनिवार को एस एच-90 और 73 पर मशरक थाना क्षेत्र में तरैया मोड़ पर घंटों वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पाठक के साथ भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ अभियान में भारी वाहन, स्कूली बस,ऑटो को रोक जांच अभियान चलाया गया इस अभियान में कुल दो लाख पच्चीस हजार पांच सौं रुपए फाइन की वसूली की गई।
अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गई। कई वाहन चालक भागने की भी कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास असफल हो गया।जांच के दौरान एक दर्जन से पूरे कागजात नहीं होने के कारण फाइन वसूला गया। जबकि कई वाहनों के पास परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और फिटनेस से संबंधित पेपर नहीं पाए गए।
इस संबंध में डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग अभियान के तहत ही वाहनों की जांच की गई।शहर और गांव की सड़कों पर बिना उचित कागजात लिए चलने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके तहत मशरक में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर चलने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
BPSC परीक्षा में भूगोल लेकर अधिकतर अभ्यर्थियों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया है.
मशरक डाकघर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी के लिए कर्मचारियों की बैठक आयोजित
भारतीय महिलाओं को चाहिए स्वास्थ्य सुविधाओं की शक्ति.
भारतीय महिलाओं को चाहिए स्वास्थ्य सुविधाओं की शक्ति.