BPSC परीक्षा में भूगोल लेकर अधिकतर अभ्यर्थियों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया है.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. इस बार 422 अभ्यर्थियों का सपना पूरा हुआ है और वो बिहार सरकार के अधिकारी बन गये हैं. इस परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में किस विषय का चयन इसबार सही साबित हुआ और कितने नंबर को पाकर अभ्यर्थी अधिकारी बन सके, आप भी जानें…
65वीं बीपीएससी(BPSC) में इस बार इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थियों का दबदबा देखने को मिला. टॉप 13 में 10 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन दिया और पास हुए. सबसे अजूबा इस बार के परिणाम में यह देखने को मिला कि इस बार टॉप-20 में 13 अभ्यर्थी वैसे पाए गए जिन्होंने भूगोल को वैकल्पिक (Optional Paper) के रूप में रखा.
64वीं समेत पिछले कई संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाओं के रिजल्ट से 65वीं का रिजल्ट इस मायने में अलग रहा कि इसमें इंजीनियरिंग और मैथ की जगह मानविकी विषयों का बोलबाला रहा और टॉप-20 में टॉपर समेत नौ अभ्यर्थियों का वैकल्पिक विषय भूगोल है. इसके अलावा समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और इतिहास से दो-दो और लोक प्रशासन से एक टॉपर हैं. इस प्रकार टॉप-20 में कुल 16 मानविकी से हैं, जबकि दो मैथ से और दो सिविल इंजीनियरिंग से हैं.
टॉप-10 में सात अभ्यर्थी बीटेक डिग्रीधारी हैं, लेकिन इनमें से पांच ने परीक्षा में भूगोल को वैकल्पिक विषय के रूप में रखा था.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि इस बार 65वीं बीपीएससी में सभी ऑप्शनल विषयों के अभ्यर्थी पास हुए हैं.
बात कट ऑफ की करें तो इस बार बीपीएससी का कट ऑफ कुछ इस तरह रहा.
– अनारक्षित वर्ग(पुरूष)- 532
-अनारक्षित वर्ग(महिला)- 515
-ईडब्ल्यूएस- 530
-ईडब्ल्यूएस (महिला)-504
-एससी (पुरूष)- 507
-एसटी(पुरूष)- 495
-ईबीसी- 518
-ईबीसी (महिला)- 508
-बीसी- 525
-बीसी महिला- 515
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बीपीएससी 67वीं परीक्षा 2021 (BPSC 67th Exam 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 30 सितंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 5 नवंबर 2021 को समाप्त होगी. जो उम्मीदवार 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 555 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इन तिथियों का रखें ध्यान
बीपीएससी 67वीं अधिसूचना जारी होने की तारीख- 24 सितंबर, 2021
बीपीएससी आवेदन पत्र शुरू होने की तारीख- 30 सितंबर, 2021
बीपीएससी के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2021
बीपीसी 67वें आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो 6 नवंबर-15 नवंबर, 2021
सेलेक्शन प्रक्रिया
BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु विभिन्न पदों और उम्मीदवारों के लिए उनकी श्रेणी के अनुसार भिन्न होती है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. बिहार पुलिस सेवा/जिला समादेष्टा के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फिट 5 इंच और छाती बिना फुलाए 32 इंच होनी चाहिए. BPSC 67th Exam 2021 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये, विकलांगों के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए.