बड़हरिया में चौथे दिन विभिन्न पदों पर 640 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, डॉ प्रीति सिन्हा ने पंचायत समिति सदस्य के लिए किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान। (बिहार)
जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित आठ नामांकन काउंटर पर नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को 640 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बता दे कि छठे चरण में तीन नवंबर को बड़हरिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना निश्चित है।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 52 अभ्यर्थियों, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 71 अभ्यर्थियों, सरपंच पद के लिए 47 अभ्यर्थियों, पंच पद के लिए 70 अभ्यर्थियों और वार्ड सदस्य पद के लिए 400 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा।
यह नामांकन 5 अक्टूबर से शुरु हुआ था जो 11 अक्टूबर तक चलेगा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि चार बजे
के बाद किसी भी अभ्यर्थी का नामांकन फार्म नहीं लिया जाएगा।
इसलिए चार बजे के पहले ही प्रत्येक अभ्यर्थी अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दें। वहीं प्रखंड की कोईरीगांवा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता संजय गिरि की पत्नी पूनम गिरि, बीडीसी सदस्य के लिए मो मकसूद आलम, सदरपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए सीताराम पासवान, बीडीसी सदस्य
पद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह की मां ललीता देवी, कैलगढ़ दक्षिण से मुखिया पद के लिए मिथुन राम, लकड़ी खुर्द से मुखिया पद के लिए भाजपा नेता सुरेश राम और किसान समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकित सिंह की मां निर्मला सिंह ने सरपंच पद के लिए नामांकन किया।
वहीं पूर्व मुखिया प्रभावती देवी की पुत्रवधू और सीवान के प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप कुमार सिंह की पत्नी डॉ प्रीति सिन्हा ने बीडीसी सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा तो भलुआड़ा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए फखरुद्दीनपुर के खुर्शीद आलम की पत्नी
तब्बसुम परवीन ने बीडीसी सदस्य पद के लिए नामांकन कराया। जबकि पैक्स अध्यक्ष संतोष यादव और पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम ने जिला
परिषद क्षेत्र संख्या-20 से नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि भाजपा नेता ईं अमृत राज की मां किरण कुमारी कुशवाहा ने जिला परिषद क्षेत्र
संख्या-19 से नामांकन का पर्चा भरा।
यह भी पढ़े
विश्व के इकलौते सिद्ध पीठ आमी मे माॅ अम्बिका के उपासना से मिलती है सिद्धि
साड़ी को आज दुनिया के कई देश अपना रहे हैं,क्यों?
कैसे शुरू हुआ चीन-ताइवान के बीच झगड़ा?
सिद्ध पीठ अम्बिका भवानी मंदिर मे अखण्ड ज्योति जलाने से होता है मनोरथ पूर्ण
विश्व के इकलौते सिद्ध पीठ आमी मे माॅ अम्बिका के उपासना से मिलती है सिद्धि