बीजेपी नेता ने बंटी पांडेय को बीपीएससी में चयनित होने पर दी बधाई
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी और पूर्व इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय के बड़े पुत्र राहुल रंजन उर्फ बंटी पांडेय ने बीपीएससी की 65 वीं प्रतियोगिता की फाइनल परीक्षा में 143 वें रैंक हासिल कर सीवान जिला के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा गांव का नाम रोशन किया है। साथ ही, बंटी पांडेय अपने गांव सहित आसपास के युवाओं के लिए प्ररेणा का स्त्रोत बन गये हैं।
उनकी इस सफलता पर पटना से आज घर आने पर अफराद मोड़ पर बस से उतरने के बाद परिवार के लोगों के साथ पोखरा निवासी सह भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने उन्हें खादी का गमछा, नवदुर्गा पत्रिका (गीत प्रेस), गुलाब का फूल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही,उन्होंने बंटी पांडेय को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार पांडेय, उपेन्द्र तिवारी, कृष्णा साह, मंटू पांडेय, लतीफ अंसारी, कैलाश प्रसाद, निवर्तमान मुखिया रमेश यादव, नंदकिशोर भारती, अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। विदित हो कि बंटी पांडेय ने अफराद पहुंचते ही सर्व प्रथम अफराद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और मत्था टेका।
मांझी -बरौली पथ के पोखरा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। राहुल रंजन गाड़ी से नीचे उतर कर अपने घर तक पैदल चलकर घर पहुंचे। गांव में जो भी मिला, सभी को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वही घर पहुंचते ही सबसे पहले अपने पिता और माता से आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े पापा रिटायर अडिटर मंगल पाण्डेय और छोटे चाचा प्रो सुरेश पांडेय, बड़े भाई प्रधानाध्यापक अखिलानंद पांडेय , चन्द्रशेखर पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय को दिया।
इस सफलता की जानकारी मिलने पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मोबाइलपर बधाई और शुभकामनाएं दीं।बधाई देने वालों में मुखिया प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह,अभय प्रसाद, पूर्व प्रधानाध्यापक मधु पांडेय, देवेन्द्र कुमार पाडेय,त्रिगुनानंद पांडेय, भृगृनाथशरण पांडेय, चन्दन पांडेय,मनोज पांडेय, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़े
विश्व के इकलौते सिद्ध पीठ आमी मे माॅ अम्बिका के उपासना से मिलती है सिद्धि
साड़ी को आज दुनिया के कई देश अपना रहे हैं,क्यों?
कैसे शुरू हुआ चीन-ताइवान के बीच झगड़ा?
सिद्ध पीठ अम्बिका भवानी मंदिर मे अखण्ड ज्योति जलाने से होता है मनोरथ पूर्ण
विश्व के इकलौते सिद्ध पीठ आमी मे माॅ अम्बिका के उपासना से मिलती है सिद्धि