पूजा पंडाल में डीजे पर रोक , पूजा समिति को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, (बिहार):
शारदीय नवरात्र को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थानाध्यक्ष पंकज कुमार , बी डी ओ डॉ कुंदन , सी ओ रंधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सहित पूजा समितियों के अध्यक्ष , सचिव तथा गन्य मान लोग उपस्थित थे । बैठक में थानाध्यक्ष
ने कहा कि क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों सहित अन्य स्थलों पर डिजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा । आदेश का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बैठक में पूजा समिति के सभी अध्यक्षों तथा सचिवो को निर्देशित किया गया कि पूजा पंडाल में भीड़ जमा नहीं होने दें । कोविड गाइड लाइन का जरूर हो पालन । थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी
पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है । सी ओ रंधीर कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति , एकता तथा प्रेम का संदेश देता है । बुराइयों पर अच्छाई का विजय का प्रतीक है दशहरा ।
बी डी ओ ने कहा कि सभी पूजा पंडाल में कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी । जिसकी व्यवस्था पूजा समिति द्वारा किया जाएगा । रावण वध में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकते है । पंडाल में भी 50 से अधिक लोगों का प्रवेश नहीं होना चाहिए । पंडाल में महिला कार्यकर्ताओं को तैनात करने का निर्देश दिया । बिजली विभाग तथा अग्नि शामक विभाग से आदेश लेने की बात कही । सी सी टी वी कैमरा लगाना अनिवार्य है । बैठक में
प्रशिक्षु एस आई रवि कुमार , हीरा लाल मांझी , मनमोहन मिश्र , अंगद मिश्र , प्रमोद सिंह , मनान अली सहित अन्य लोग उस्थित थे ।
यह भी पढे
कोविड-19 का प्रभाव वैश्विक पटल पर कितना पड़ा है?
बीजेपी नेता ने तलवार भेंट कर जिलाध्यक्ष को किया सम्मानित
बीजेपी नेता ने बंटी पांडेय को बीपीएससी में चयनित होने पर दी बधाई
क्या समय की मांग है जाति जनगणना ?
बीजेपी नेता ने की गौमाता की पूजा-अर्चना
जयंती पर याद किये गये पिता–पुत्र पूर्व मंत्री कृष्णकांत सिंह‚ पूर्व विधायक भूमेन्द्र नारायण सिंह