नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में भारतवर्ष की आजादी के 75 में वर्ष के उपलक्ष में मनाया जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर हुलेसरा एवं आंगनबाड़ी , भारतीय डाक घर में आयोजित किया गया । स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में किया गया ।
मंदिर के पूरे परिसर में बिखरे प्लास्टिक कूड़े कचरे को उठाने का कार्य टोली बनाकर स्वयंसेवकों द्वारा कचरा उठाने का कार्य किया । उस कचरे को पॉलिथीन बैग में इकट्ठा कर स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के हर गांव की सफाई करना है । जिला युवा अधिकारी श्री कार्तिक सिंगला जी के निर्देशानुसार कार्यक्रम को 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा । इस कार्यक्रम में मौजूद स्वयंसेवीका टिंकी कुमारी ,मधु कुमारी, नेहा कुमारी,रागिनी कुमारी, अर्चना कुमारी, समर कुमार, सूरज वर्मा,रोहित कुमार विवेक कुशवहा ,मोहित कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढे
कोविड-19 का प्रभाव वैश्विक पटल पर कितना पड़ा है?
बीजेपी नेता ने तलवार भेंट कर जिलाध्यक्ष को किया सम्मानित
बीजेपी नेता ने बंटी पांडेय को बीपीएससी में चयनित होने पर दी बधाई
क्या समय की मांग है जाति जनगणना ?
बीजेपी नेता ने की गौमाता की पूजा-अर्चना
जयंती पर याद किये गये पिता–पुत्र पूर्व मंत्री कृष्णकांत सिंह‚ पूर्व विधायक भूमेन्द्र नारायण सिंह