प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने लगाई फांसी,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राजधानी पटना के दानापुर में प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बाद में मृतका के पति ने इस बात की जानकारी दानापुर थाने को दी। वहीं सूचना मिलते ही दानापुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दानापुर के मैदा टोली बीबीगंज में प्रॉपर्टी डीलर अजीत वर्मा (30 वर्ष ) अपनी पत्नी रूपम वर्मा (24 वर्ष ) के साथ रहते हैं। 1 वर्ष पूर्व अजीत वर्मा की शादी नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी रूपम वर्मा से हुई थी। अजीत वर्मा दानापुर में रहकर ही प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करते हैं।
रविवार को अचानक अजीत वर्मा को यह सूचना मिली थी उनकी पत्नी रूपम वर्मा छठ के बरेली से लटककर रूम में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही अजीत वर्मा अपने घर पर पहुंचे तो देखें उनकी पत्नी रस्सी से कमरे में झूल रही थी । उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना दानापुर थाने को दी। सूचना मिलते हैं दानापुर पुलिस दल बल के साथ अजीत वर्मा के घर पहुंची और मृतक का रूपम वर्मा को नीचे उतार कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बातचीत के क्रम में थाना प्रभारी अजीत कुमार साह ने बताया कि रूपम वर्मा के पति अजीत कुमार ने थाने में यह बयान दिया है कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान थी। अजीत वर्मा ने अपनी पत्नी अनुपम वर्मा के आत्महत्या की बात उनके मायके वालों को भी सूचित कर दी है।
दानापुर थाना प्रभारी अजीत कुमार साह ने बताया कि लड़की के मायके वालों को दानापुर आने का इंतजार पुलिस कर रही है । उन्होंने यह भी बताया कि लड़की के मायके वालों के लिखित आवेदन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी । फिलहाल दानापुर पुलिस मृतक रूपम वर्मा के पति अजीत वर्मा को पूछताछ के लिए थाना लेकर आ गई है ।
- खबरें और भी हैं…
- सीवान में पुलिस द्वारा मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का वीडियो सामने आया.
- ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की हुई मौत
- कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या से मशरक में उबाल, पाकिस्तान का झंडा जलाया
- फरार पुलिसकर्मियों का सुराग दें और पाएं 1-1 लाख का इनाम, पहचान रहेगी गुप्त.
- माध्यमिक शिक्षकों के जायज मांगो को अविलम्ब निष्पादित करे शिक्षा विभाग : केदारनाथ पांडेय