यूटा ने बीएसए को पत्र सौंपा, समस्याओं के निराकरण की मांग

यूटा ने बीएसए को पत्र सौंपा, समस्याओं के निराकरण की मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किए जाने के संबंध बीएसए से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से विद्यालयों में कायाकल्प के 14 पैरामीटर संतृप्त न होने के कारण शिक्षकों/ खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोके जाने की बात करते हुए अवगत कराया गया कि कायाकल्प योजना में शिक्षकों की सीधे कोई भूमिका ही नही है, ऐसी स्थिति में कायाकल्प को लेकर शिक्षकों /शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश निरस्त किया जाए ।

शासन द्वारा पदोन्नति आदेश जारी होने के क्रम में जनपद में कार्यरत शिक्षकों के पदोन्नति की कार्यवाही तत्काल शुरू करने, विगत दिनों निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के बाधित वेतन स्पष्टीकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके बहाल करने, आपके कार्यालय में लंबित चयन वेतनमान आदेश निर्गत हेतु पत्रावली पर तत्काल चयन वेतनमान आदेश की कार्यवाही करने, प्रतिवर्ष मिलने वाले एक उपार्जित अवकाश का अंकन ऑनलाइन सेवा पंजिका पर कराये जाने, एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों की पासबुक विकासखंड स्तर पर अद्यतन कराने व कैम्प लगाकर नए शिक्षकों के एनपीएस फॉर्म ब्लॉक पर भराने की मांग की।

इसके अतिरिक्त एक तिथि निर्धारित करके शिक्षकों से ग्रेजुएटी फार्म/नामिनी फार्म भरवाये जाय व उनकी एक प्रति संबंधित शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर के पश्चात उपलब्ध करायी जाय साथ ही शिक्षा सत्र 2013-14 में शासनादेश के क्रम में 7 जून से 30 जून तक हाउसहोल्ड सर्वे में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को 10 उपार्जित अवकाश जो कतिपय ब्लॉक में शिक्षकों की ऑनलाइन सेवा पंजिका पर अंकित नही है उसको अंकित कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किये जाने आदि समस्याओं का उल्लेख ज्ञापन में किया गया। ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बीएसए से समस्याओं का अपने स्तर से निराकरण करने की अपील की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, मोहित सिंह, शाकिब किदवई, प्रदीप श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह, अंजना गुप्ता, राजकपूर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी चुनौतियां बरकरार.

करंट से मिस्त्री की गई जान, मचा कोहराम

आखिर हम अपनी शिक्षा-व्यवस्था के सुधार की शुरुआत कहां से करें?

आधा दर्जन प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

बिहार से लौट गया मानसून, सिहरन बढ़ी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!